इस हफ्ते भारतीय बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत 665 रुपए कम होकर 99,358 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई. वहीं, चांदी 1,027 रुपए टूटकर 1,13,906 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई. हालांकि चांदी अपने रिकॉर्ड स्तर 1,15,250 रुपए प्रति किलो के करीब बनी हुई है.
सोने के भाव में आई है गिरावट
22 कैरेट सोने का भाव घटकर 91,012 रुपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत 74,519 रुपए पर आ गई. जनवरी से अब तक सोना करीब 30.45% और चांदी लगभग 32.42% बढ़ चुकी है.
वेंचुरा सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉमेक्स पर गोल्ड 2025 के अंत तक 3,600 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है. रिपोर्ट ने यह भी कहा कि कीमतों में उछाल का कारण मजबूत ईटीएफ इनफ्लो, केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीद और भारत में रिटेल निवेशकों की बढ़ती भागीदारी है.
Add Zee Business as a Preferred Source
सोने-चांदी में आई यह गिरावट अल्पकालिक मानी जा रही है. विश्लेषकों का मानना है कि लंबी अवधि में दोनों धातुओं का रुझान सकारात्मक रहेगा और आने वाले समय में नई ऊंचाई देखने को मिल सकती है.
FAQs:
Q1. इस हफ्ते सोने की कीमत कितनी गिरी?
सोने की कीमत 665 रुपए प्रति 10 ग्राम घटी.
Q2. चांदी का भाव कितना कम हुआ?
चांदी 1,027 रुपए प्रति किलो टूटी.
Q3. 2025 तक सोने का संभावित भाव क्या है?
3,600 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की उम्मीद है.
Q4. सोने-चांदी की लंबी अवधि की दिशा क्या है?
लंबी अवधि में रुझान सकारात्मक है.
(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)
Read More at www.zeebiz.com