Stock Market Holiday: देश के शेयर बाजार बुधवार, 27 अगस्त को बंद रहेंगे। इसकी वजह है गणेश चतुर्थी का पर्व। इस मौके पर BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर ट्रेडिंग बंद रहेगी। वैसे तो शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं, लेकिन इसके अलावा कुछ अन्य सार्वजनिक अवकाशों पर भी मार्केट में छुट्टी रहती है।
BSE पर मौजूद डेटा के मुताबिक, बुधवार, 27 अगस्त को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, SLB सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट्स, NDS-RST, ट्राई पार्टी रेपो, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (EGR) सेगमेंट सभी के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे है।
NSE पर किस सेगमेंट में नहीं होगा कारोबार
NSE पर भी 27 अगस्त को इक्विटीज, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटीज डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, न्यू डेट सेगमेंट्स, निगोशिएटेड ट्रेड रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म, म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सभी सेगमेंट्स में छुट्टी रहेगी।
आगे और किन तारीखों पर मार्केट बंद
27 अगस्त और शनिवार-रविवार के अलावा बाकी बचे हुए साल 2025 में शेयर बाजार अब 5 सितंबर को ईद-ए-मिलाद, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती/दशहरा, 21 अक्टूबर को दिवाली/लक्ष्मी पूजन, 22 अक्टूबर को दिवाली बलिप्रतिपदा, 5 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर बंद रहेंगे। 21 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग होगी।
शुक्रवार, 22 अगस्त को कैसी रही थी चाल
शेयर बाजार 6 कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 693.86 अंक या 0.85 प्रतिशत गिरकर 81,306.85 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 708.94 अंक गिरकर 81,291.77 पर आ गया था। एनएसई निफ्टी 213.65 अंक या 0.85 प्रतिशत गिरकर 24,870.10 पर बंद हुआ। इससे पहले 6 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 1,765 अंक या 2.14 प्रतिशत और निफ्टी में 596 अंक या 2.4 प्रतिशत की तेजी आई थी। हालांकि, साप्ताहिक स्तर पर सेंसेक्स में कुल 709.19 अंक या 0.87 प्रतिशत और निफ्टी में 238.8 अंक या 0.96 प्रतिशत की तेजी रही।
Read More at hindi.moneycontrol.com