Coolie Box Office Collection Day 11: रजनीकांत-नागार्जुन की ‘कुली’ हिट या फुस्स? 11वें दिन 250 करोड़ के करीब

Coolie Box Office Collection Day 11: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली ने सिनेमाघरों में जोरदार प्रदर्शन किया है. लोकेश कानागराज के निर्देशन में बनी यह एक्शन ड्रामा फिल्म रिलीज के बाद से ही लगातार बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी और अब दूसरे हफ्ते में भी इसका जलवा बरकरार है. जल्द ही यह 250 क्लब में भी शामिल हो जाएगी. ऐसे में आइए बताते हैं इसके 11वें दिन का कलेक्शन रिपोर्ट.

कुली के 11वें दिन का कलेक्शन

ट्रेड पोर्टल Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, कुली ने 11वें दिन लगभग 2.16 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसके साथ ही फिल्म का कुल नेट इंडिया कलेक्शन 249.17 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसका मतलब है कि फिल्म आज रविवार तक ही 250 करोड़ क्लब का हिस्सा बन जाएगी.

कुली का डे वाइज कलेक्शन रिपोर्ट

  • Coolie Box Office Collection Day 1: 65 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 2: 54.75 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 3: 39.5 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 4: 35.25 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 5: 12 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 6: 9.5 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 7: 7.5 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 8: 6.15 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 9: 6.01 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 10: 11.51 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 11: 2.16 करोड़ (Early Reports)

Coolie Total Collection: 249.17 करोड़

वॉर 2 से आगे निकली कुली

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 को भी दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन कलेक्शन के मामले में यह कुली से पीछे रह गई है. वॉर 2 ने अब तक लगभग 215.56 करोड़ रुपये की कमाई की है. यानी कमाई की रेस में इस वक्त रजनीकांत की कुली साफ तौर पर आगे है.

यह भी पढ़े: Coolie: ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच ‘कुली’ की एक्ट्रेस ने रजनीकांत संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सर पर चिल्लाने…

The post Coolie Box Office Collection Day 11: रजनीकांत-नागार्जुन की ‘कुली’ हिट या फुस्स? 11वें दिन 250 करोड़ के करीब appeared first on Prabhat Khabar.

Read More at www.prabhatkhabar.com