अब आरिफ खान चिश्ती ने प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने की पेशकश, बोले-मैं रहूं या न रहूं, संसार को है उनकी जरूरत…

 

पढ़ें :- भोजपुरी स्टार खेसारी लाल हो रहे जम कर ट्रोल, प्रेमानंद महाराज पर दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के इटारसी के मुस्लिम युवक आरिफ खान चिश्ती ने मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी को किडनी दान करने की पेशकश कर दी है। इस पेशकश के बाद लोगों ने कहा कि ये सिर्फ हिंदुस्तान में ही हो सकता है।

आरिफ खान चिश्ती ने कहा कि मै रहूं या न रहूं मुझे इसकी चिंता नहीं है, लेकिन जो देश को जोड़कर रखने की बात करता है उनका जिंदा रहना अति आवश्यक है। आरिफ खान चिश्ती ने कहा कि प्रेमानंद महाराज जी के प्रवचन सिर्फ हिन्दू मुस्लिम को नहीं बल्कि पूरे देश को जोड़ने का काम करते हैं, आज के इस माहौल में आपका रहना बहुत आवश्यक है, मेरा निवेदन है मेरे इस तुच्छ से उपहार को स्वीकार कर करने की कृपा करें। बता दें कि आरिफ खान चिश्ती ने नर्मदापुरम कलेक्टर के माध्यम से प्रेमानंद जी को पत्र लिखा है, ईमेल भी किया है और व्हाट्सअप पर मैसेज भेज कर भी निवेदन किया है कि मेरी किडनी प्रेमानंद जी महाराज को लगा दी जाए।

Read More at hindi.pardaphash.com