वरिष्ठ IPS अधिकारी शशि भूषण कुमार सिंह को शनिवार (23 अगस्त) को दिल्ली का नया कारागार महानिदेशक (DG Prisons) नियुक्त किया गया। सिंह इससे पहले 31 जुलाई को गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभाल चुके थे.
1988 बैच के एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी सिंह ने 36 सालों के करियर में कई अहम पदों पर काम किया है. उन्होंने उपहार सिनेमा अग्निकांड और पोंटी चड्ढा हत्याकांड जैसी हाई-प्रोफाइल जांचों का नेतृत्व किया.
दिल्ली CM पर हमले के बाद हुई नियुक्ति
गुरुवार को 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी सतिश गोलचा को दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया, जो पहले डीजी (प्रिज़न्स) थे. उन्होंने एस.बी.के. सिंह की जगह यह जिम्मेदारी संभाली, जिन्होंने मात्र 21 दिनों तक दिल्ली पुलिस आयुक्त का प्रभार संभाला था. गोलचा की नियुक्ति मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के अगले दिन हुई.
हालांकि अधिकारियों का कहना है कि यह तबादला हमले से जुड़ा नहीं है. इसके साथ ही दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का भी तबादला हुआ. 1991 बैच के IPS अधिकारी वीरेन्द्र सिंह चहल को डीजी (सिविल डिफेंस) और नुजहत हुसैन को डीजी (होम गार्ड्स) बनाया गया.
शशि भूषण कुमार सिंह की अब तक की उपलब्धियां
शशि भूषण कुमार सिंह ने अपने करियर में दिल्ली पुलिस के कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. पीटीआई के अनुसार, उन्होंने ACP करोल बाग, एडिशनल डीसीपी साउथ और डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट व सेंट्रल जिलों का प्रभार संभाला.
उन्होंने आर्थिक अपराध शाखा का नेतृत्व किया और संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) तथा विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था, सुरक्षा, खुफिया) के पदों पर भी काम किया.
उन्होंने उपहार अग्निकांड, पोंटी चड्ढा हत्याकांड, और जटिल भूमि घोटाला मामलों की जांच की. सिंह ने तकनीकी नवाचारों को बढ़ावा दिया और ‘लॉस्ट रिपोर्ट’ मोबाइल ऐप तथा पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए वेब-आधारित प्रणाली विकसित की.
नॉर्थ-इस्ट में भी निभा चुके हैं अहम भूमिका
उनका कार्यकाल मिज़ोरम और अरुणाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख के रूप में भी उल्लेखनीय रहा. मिज़ोरम में उन्होंने पहली महिला थाना, टूरिस्ट पुलिस यूनिट और ई-चालान सिस्टम की शुरुआत की.
अरुणाचल प्रदेश में उन्होंने ‘अरुणाचल सुरक्षा’ मोबाइल ऐप और ऑनलाइन शिकायत पोर्टल लॉन्च किए. इसके अलावा, उन्होंने 1500 से अधिक कांस्टेबलों को मानद हेड कांस्टेबल पद पर प्रोमोट किया.
शशि भूषण कुमार सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस पदक फॉर मेरिटोरियस सर्विस और नेशनल ई-गवर्नेंस सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जा चुका है.
Read More at www.abplive.com