महाराष्ट्र में गणपति उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. बुधवार (27 अगस्त) को गणपति बप्पा हर जगह विराजमान हो जाएंगे. मुंबई में लालबाग के राजा का दरबार भी सज गया है. लालबागचा राजा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. इस दरबार में दर्शन के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु आते हैं.
रोजाना लगभग 3,00,000 से ज्यादा श्रद्धालु लाल बाग के राजा का दर्शन करते हैं. मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र और देशभर से लाखों श्रद्धालु गणपति बप्पा के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं और पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेते हैं.
लालबाग के राजा के लिए जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम
लालबाग के राजा के लिए जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम करने पड़ते हैं. पूरा इलाका नो फाइलिंग जोन होता है. 6 सितंबर तक चलने वाले इस त्योहार के लिए मुंबई पुलिस ने अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस साल लाल बाग के राजा की सुरक्षा 10 डीसीपी रैंक के अधिकारियों के जिम्मे सौंपी गई है. 10 डीसीपी के साथ 4 एसीपी, 22 इंस्पेक्टर, 50 सहायक निरीक्षक, 500 से ज्यादा सिपाही भी 24 घंटे बंदोबस्त पर रहेंगे.
सीसीटीवी और कॉम्बैट वैन के जरिए सुरक्षा की निगरानी
पूरे 11 दिन तक यहां SRPF और दंगा नियंत्रण स्क्वायड की एक-एक टुकड़ी रहेगी. यही नहीं, 2 सीसीटीवी वैन और 4 कॉम्बैट वैन के जरिए भी पुलिस लाल बाग के राजा की सुरक्षा मॉनिटर करेगी. लालबाग के राजा के दरबार में भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं, ऐसे में आने जाने वाले हर शख्स पर पैनी नजर रखी जाएगी.
27 अगस्त से शुरू होकर 6 सितंबर तक गणपति उत्सव
गणपति उत्सव की शुरुआत भादो शुक्ल चतुर्थी को होती है और चतुर्दशी तिथि को बप्पा के विसर्जन के साथ इसका समापन हो जाता है. यह पर्व भगवान गणेश को समर्पित है. मान्यता है कि गणपति बप्पा के पूजन और दर्शन से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. इस साल ये त्यौहार 27 अगस्त से शुरू होकर 6 सितंबर तक चलेगा.
Read More at www.abplive.com