HDFC Bank के शेयरहोल्डर्स को पहली बार मिलेंगे बोनस शेयर, नए हफ्ते में पड़ रही है रिकॉर्ड डेट – hdfc bank first ever bonus issue shareholders will get one new share for every one existing share record date august 27 should you buy check rating and target price

प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank के शेयरहोल्डर्स को पहली बार बोनस शेयर मिलने वाले हैं। इसका ऐलान जुलाई महीने में तब हुआ था, जब बैंक ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए थे। बैंक, शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाला है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद HDFC Bank के हर एक शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा।

बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।

HDFC Bank शेयर की परफॉरमेंस

HDFC Bank का शेयर शुक्रवार, 22 अगस्त को BSE पर 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 1964.75 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 6 महीनों में 16 प्रतिशत मजबूत हुआ है। बैंक में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2036.30 रुपये 30 जुलाई 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1613.40 रुपये 7 अक्टूबर 2024 को देखा गया।

जून 2025 तिमाही के नतीजों की घोषणा के दौरान बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 थी। कहा गया था कि डिविडेंड का पेमेंट पात्र शेयरहोल्डर्स को 11 अगस्त को किया जाएगा। इससे पहले HDFC Bank ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 22 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 थी।

ब्रोकरेज की इस शेयर पर क्या है राय

जून 2025 तिमाही के नतीजों के बाद किसी भी एनालिस्ट ने HDFC Bank के शेयर के लिए ‘सेल’ रेटिंग नहीं दी है। इसे 49 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं, जिसमें से 46 ने ‘बाय’ और 3 ने ‘होल्ड’ रेटिंग दी है। जुलाई में नोमुरा ने HDFC Bank के शेयर पर ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी। टारगेट प्राइस ₹2,140 से बढ़ाकर ₹2,190 प्रति शेयर कर दिया। नुवामा ने ₹2,270 क टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ रेटिंग दी। बर्नस्टीन ने प्रति शेयर ₹2300 के टारगेट प्राइस पर ‘बाय’ रेटिंग दी। मोतीलाल ओसवाल ने ‘बाय’ रेटिंग के साथ ₹2,300 का टारगेट प्राइस दिया।

CLSA ने “आउटपरफॉर्म” रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस ₹2,200 से बढ़ाकर ₹2,300 कर दिया। हाल ही में एक्सिस सिक्योरिटीज ने HDFC Bank के शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ ₹2,300 रुपये और जेफरीज ने ‘बाय’ रेटिंग के साथ ₹2,400 का टारगेट दिया है।

जून तिमाही में मुनाफा 12% बढ़ा

HDFC Bank का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 18155.21 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 16174.75 करोड़ रुपये से 12 प्रतिशत ज्यादा है। बैंक की कुल इनकम सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 99200.03 करोड़ रुपये हो गई। जून 2024 तिमाही में यह 83701.25 करोड़ रुपये थी।

जून 2025 तिमाही में HDFC Bank का ग्रॉस NPA रेशियो बढ़कर 1.40 प्रतिशत रहा, जो जून 2024 तिमाही में 1.33 प्रतिशत था। नेट NPA रेशियो 0.47 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो जून 2024 तिमाही में 0.39 प्रतिशत था।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com