Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय और कर्म का प्रधान माना जाता है. शनि देव को लेकर माना जाता है कि वो क्रूर है, जो जातक को काफी दुख और पीड़ा देते हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. शनिदेव जातक की जिंदगी में ऐसी स्थिति उत्पन्न कर देते हैं, जहां उसे बिना परिणाम के भी मेहनत करनी पड़ती है.
शनि देव की परीक्षा में पास हो जाने पर जातकों को उसका 10 गुणा प्राप्त होता है. शनि देव की शिक्षा काफी कठिन होती है लेकिन परिणाम जीवन बदल देने वाले. क्या तुम इसके लिए तैयार हो.
शनि देव की परीक्षा सबसे कठिन
शनि देव जीवन में तब बदलाव लाते हैं, जब हम हार मान लेते हैं. शनि देव जब जातक की परीक्षा लेते हैं तो जीवन में सब कुछ धीमा हो जाता है. आपको लगेगा मेहनत करने के बाद भी परिणाम हासिल नहीं हो रहे हैं.
रिश्तें, पैसा, इज्जत सब कुछ खत्म होने लगता है. इसके बाद शनि देखते हैं क्या जातक बिना फल के परिश्रम करने को तैयार है?
शनि आपसे क्या चाहते हैं?
- धैर्य
- अत्याधिक मेहनत बिना अंहकार के
- गलती को स्वीकार करना
- दैनिक जीवन में अनुशासन का पालन करना.
- बिना किसी शिकायत के दूसरों की मदद करना.
शनि देव कभी भी कुछ छीनते नहीं है, वो तो बस ये देखते हैं कि क्या तुम सच्चे और मेहनत करने वाले हो या फिर हर काम में शॉर्टकट लेते हो. शनि देव की परीक्षा में सफल हो गए तो जो गया है, उससे 10 गुना ज्यादा मिलेगा. तो अगली बार से चीजें मुश्किल लगे तो हार मानने की जगह मेहनत करना शुरू करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com