कटिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार की एनडीए सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. एक सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा कि एसआईआर के दौरान भ्रष्टाचार काफी बढ़ा है, उन्होंने कहा, “भ्रष्ट सरकार ने सिर्फ आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनवा कर ही लोगों से 4,000 करोड़ रुपये ले लिए हैं.”
तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार को लेकर क्या कहा?
तेजस्वी यादव ने कहा कि “हम भ्रष्टाचार-मुक्त, अपराध-मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे.” अब तक इन अधिकारियों और भ्रष्ट सरकार ने सिर्फ आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ही 4,000 करोड़ रुपये ले लिए हैं. भाजपा के लोग इस पैसे का इस्तेमाल चुनावों में करेंगे. इसीलिए भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है। हम भ्रष्टाचार-मुक्त, अपराध-मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे.”
#WATCH | कटिहार, बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…हम भ्रष्टाचार-मुक्त, अपराध-मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “अब तक इन अधिकारियों और भ्रष्ट सरकार ने सिर्फ़ आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ही 4,000 करोड़ रुपये ले लिए हैं। भाजपा के लोग इस… pic.twitter.com/cbO8ptsMgR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2025
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “यह आपका मीडिया नहीं है. ‘वोट चोर गड्डी छोड़’ अब शाम को टीवी देखिए. आपको यह नारा नहीं दिखेगा. आपको यह कहीं नहीं दिखेगा. आपको यह भीड़ नहीं दिखेगी, क्योंकि यह गरीबों की भीड़ है. यह मजदूरों की भीड़ है, किसानों की भीड़ है. हमें वोट चोरी नहीं होने देना चाहिए.”
Read More at www.abplive.com