Online Gaming Bill: ऑनलाइन गेमिंग बिल को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के दूसरे दिन ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने देशभर में कर्नाटक, मुंबई, गोवा और जोधपुर में छापे मारे। इसमें गोवा के 5 कैसिनो भी शामिल रहे। छापेमारी में ईडी को करोड़ों की नगदी और ज्वेलरी मिली।
विधायक के घर मिली विदेशी करेंसी
कनार्टक में छापेमारी के दौरान ईडी को कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र के घर से अकूत संपत्ति मिली। इसमें 12 करोड़ रुपये कैश, 6 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और विदेशी करेंसी शामिल है। वीरेंद्र कर्नाटक चित्रादूर्गा सीट से विधायक हैं। ईडी ने विधायक को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने बताया कि विधायक के पास मिला पैसा ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग से कमाया गया है।
गोवा के 4 कसीनो पर छापेमारी
ईडी ने गोवा के 5 कसीनो पर छापेमारी की। इसमें पप्पीस कैसीनो गोल्ड, ओसेन रिवर कैसीनो, पप्पीस कैसीनो प्राइड, ओसेन 7 कैसीनो और बिग डैडी कैसीनो शामिल हैं।
Read More at hindi.news24online.com