Repco Home Shares: यह हाउसिंग फाइनेंस कंपनी जुटाएगी ₹2,500 करोड़, शेयरधारकों ने दी मंजूरी – repco home finance gets shareholders nod to raise rs 2500 crore via ncds cps

हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की कंपनी रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finance Limited) ने 2,500 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाने की योजना का ऐलान किया है। कंपनी इस राशि को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) और कमर्शियल पेपर्स (CPs) जारी करके जुटाएगी। कंपनी के शेयरधारकों ने भी इस फंडिंग प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शुक्रवार 22 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी।

रेप्को होम फाइनेंस ने यह प्रस्ताव अपने 25वें सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में पास किया। फंडरेजिंग योजना के तहत, कंपनी करीब 1,500 करोड़ रुपये के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) और 1,000 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर्स (CPs) जारी करेगी।

कंपनी के बारे में

शेयर बाजार में हलचल

फंडरेजिंग प्रस्ताव की मंजूरी के दिन, Repco Home Finance का शेयर BSE पर 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 367.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से कमजोर बना हुआ है। पिछले एक महीने में इसके शेयरों में करीब 16 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसका शेयर 27 फीसदी कमजोर हुआ है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 2300 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com