Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से तबाही, SDM आवास समेत कई घरों में घुसा मलबा, लोग भी लापता

उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने की घटना सामने आई है. चमोली के थराली में बादल फटा है. इस घटना में 2 लोगों के दबने की सूचना है. रात एक बजे की घटना है. राहत और बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस भी इस घटना पर दुख जताया है.

चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने बताया कि थराली तहसील में कल रात बादल फटने से काफी नुकसान होने की आशंका है. बादल फटने से काफी मलबा आया है, जिससे एसडीएम आवास समेत कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. एसडीएम आवास में भी चार फीट मलबा भर गया है. 

एडीएम विवेक प्रकाश ने कहा कि थराली में बादल फटने की वजह से काफी नुक़सान हुआ है. मलबा आने से एक 20 वर्षीय लड़की और एक बुजुर्ग लापता बताए जा रहे हैं. दोनों के मलबे में दबे होने की आशंका है. उनकी तलाश की जा रही है. थराली व आसपास के इलाकों में भारी बारिश की वजह से मलबा आया है. 

राहत एवं बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

चमोली पुलिस ने बताया कि बीती रात्रि थाना थराली क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से जनजीवन प्रभावित हुआ. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना थराली पुलिस ने रात्रि में ही मुस्तैदी दिखाते हुए स्थानीय लोगो को सतर्क किया तथा घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

दूसरी तरफ उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि चमोली जिले के थराली में बादल फटने से घरों, बाजार और एसडीएम आवास में मलबा घुस गया है. जिला मजिस्ट्रेट और राहत दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. दो लोगों के लापता होने की सूचना है.

सीएम धामी ने दिए तत्काल मदद के निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने इस घटना को लेकर दुख जताया और आपदा प्रबंधन टीम को तत्काल प्रभावित लोगों की मदद के निर्देश दिए हैं.

सीएम धामी ने एक्स पर लिखा कि ‘जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.’

Read More at www.abplive.com