Foseco India के शेयर पर टूटे निवेशक, 19% चढ़कर छुआ 52 वीक का फ्रेश हाई; क्यों हुई बंपर खरीद – foseco india share jumps upto 19 percent hits 52 week fresh high during intra day after company announced 75 percent stake buying in morganite crucible

Foseco India Stock Price: स्पेशिएलिटी केमिकल्स सेक्टर की कंपनी फोसेको इंडिया के शेयर में ​22 अगस्त को जमकर खरीद हुई। शेयर ने दिन में BSE पर पिछले बंद भाव से लगभग 19 प्रतिशत तक चढ़कर 52 वीक का फ्रेश हाई 6684.35 रुपये क्रिएट किया। कारोबार बंद होने पर शेयर 15.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 6500.70 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने घोषणा की है कि वह मॉर्गेनाइट क्रूशिएबल (MCIL) में 42 लाख शेयर या 75 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। यह सौदा लगभग 654 करोड़ रुपये का रहेगा।

Foseco India ने शेयर बाजारों को बताया है कि शेयर 1557 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे जाएंगे। इस तरह खरीद की कुल वैल्यू 653,94,00,000 रुपये रहेगी। डील के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट हो गया है। सौदे के तहत फोसेको इंडिया, MCIL के प्रमोटर्स को प्रिफरेंशियल बेसिस पर 11,50,800 शेयर अलॉट करेगी। ऐसा 5674 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया जाएगा। प्रपोजल पर अभी फोसेको इंडिया के शेयरहोल्डर्स, रेगुलेटर्स और स्टॉक एक्सचेंजेस की मंजूरियां लिया जाना बाकी है।

ओपन ऑफर की भी होगी पेशकश

इस ट्रांजेक्शन के बाद फोसेको इंडिया, MCIL के पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 14 लाख शेयर या 25 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक ओपन ऑफर भी लाएगी। शेयर 1557.15 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे जाएंगे। इस तरह ओपन ऑफर 218,00,10,000 रुपये का रहेगा।

Foseco India का मार्केट कैप 4100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 6 महीनों में 83 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 33 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.98 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 3,239.65 रुपये है। कंपनी की असाधारण आम बैठक 21 सितंबर 2025 को होने वाली है।

जून तिमाही में कितना मुनाफा

फोसेको इंडिया का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 157.25 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 21.53 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 33.72 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 524.78 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 73 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 114.35 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com