Dividend Stock: हर शेयर पर मिलेगा ₹65 का डिविडेंड, 28 अगस्त है रिकॉर्ड डेट – procter and gamble hygiene and health care is giving final dividend of rs 65 for fy26 record date is on august 28 is it worth to buy stock

प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थकेयर लिमिटेड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शेयरहोल्डर्स को 65 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। इसकी घोषणा मई महीने में की गई थी। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 28 अगस्त 2025 है।

इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

इससे पहले P&G Hygiene and Health Care वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 110 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। कंपनी की 61वीं सालाना आम बैठक 4 सितंबर को होने वाली है।

कंपनी का शेयर 22 अगस्त को BSE पर 13282.90 रुपये पर बंद हुआ। मार्केट कैप 43100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 70.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर एक साल में 22 प्रतिशत और 3 महीनों में 6 प्रतिशत नीचे आया है।

शेयर का BSE पर 52 वीक का हाई 17421 रुपये और 52 वीक का लो 12140.15 रुपये है। जुलाई महीने के आखिर में मोतीलाल ओसवाल ने P&G हाइजीन एंड हेल्थ केयर के शेयर के लिए ‘न्यूट्रल’ रेटिंग बरकरार रखते हुए 15000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था।

अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 937.03 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 192.06 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 59.17 करोड़ रुपये रही।

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 3374.42 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 636.59 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 196.11 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

Read More at hindi.moneycontrol.com