अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती के रास्ते खुले रखे हैं लेकिन वह सतर्क रुख के साथ आगे बढ़ रहा है। ऐसा संकेत फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने दिया है। वायोमिंग के जैक्सन होल में फेड के सालाना कॉन्क्लेव में अपने भाषण में पॉवेल ने कहा कि अनिश्चितता काफी ज्यादा है और यह मॉनेटरी पॉलिसीमेकर्स के लिए काम मुश्किल बना रही है। उनकी इस बात से यही संकेत मिलता है कि अगर संभावना बनी तो फेड ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।
पॉवेल यह भी कहा कि नए अमेरिकी टैरिफ का असर साफ दिखने लगा है। चीजों की कीमतें बढ़ने लगी हैं। पॉवेल ने अपनी स्पीच में टैक्स, ट्रेड और इमीग्रेशन पॉलिसी में बड़े बदलावों का जिक्र किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लेबर मार्केट मजबूत बना हुआ है और अर्थव्यवस्था लचीलापन प्रदर्शित कर रही है। लेकिन डाउनसाइड रिस्क बढ़ रहे हैं। पॉवेल के मुताबिक, रोजगार के लिए नकारात्मक जोखिम बढ़ रहे हैं।
टैरिफ बढ़ा सकते हैं महंगाई, बढ़ सकता है मंदी का खतरा
पॉवेल ने यह भी चेतावनी दी कि टैरिफ, महंगाई को फिर से बढ़ा सकते हैं, जिससे मंदी का खतरा बढ़ सकता है। यह एक ऐसी स्थिति है, जिससे फेडरल रिजर्व बचना चाहता है। उन्होंने आगे कहा कि यह मान कर चलना उचित है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का महंगाई पर केवल अस्थायी असर होगा।
Read More at hindi.moneycontrol.com