डिंपल यादव पर फिदा स्वरा भास्कर बनीं ‘गर्ल क्रश एडवोकेट’, खुद किया सोशल मीडिया पर ऐलान

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस वक्त वो समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद डिंपल यादव की वजह से सुर्खियों में हैं. जिनको उन्होंने एक्ट्रेस ने अपना क्रश बताया. साथ ही ये भी कहा कि, ‘सभी इंसान मूल रूप से बाइसेक्सुअल होते हैं..’  इसको लेकर एक बार फिर एक्ट्रेस को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बात की और अपनी एक्स अकाउंट के बायो में हैरानी वाली बात लिख डाली.

गर्ल क्रश एडवोकेट बनीं स्वरा भास्कर

दरअसल स्वरा भास्कर ने आज यानि शुक्रवार की सुबह अपने एक्स-ट्विटरका बायो चेंज करते हुए इस मुद्दे पर बात की. एक्ट्रेस ने बायो में लिखा कि,  ‘गर्ल क्रश एडवोकेट. पार्ट टाइम एक्टर, फुल टाइम ट्विटर पर्सपेक्टिव. अराजकता की रानी. सर्वनाश के बीच अपनी राह तलाश रही हूं. आजाद फिलिस्तीन..’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने गर्ल क्रश की परिभाषा का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा कि, ‘ईमानदारी से… इसमें बड़ी बात क्या है?..’  

हम सभी लोग बाइसेक्शुअल हैं

बता दें कि कुछ वक्त पहले स्वरा भास्कर ने इंडियन एक्स्पेरस स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, ‘हम सभी लोग बाइसेक्शुअल हैं. अगर आप लोगों को उनके हाल पर छोड़ दें तो वो स्वाभाविक रूप से बाइसेक्शुअल ही हैं.’ बता दें कि इस इंटरव्यू में स्वरा के सथ उनके पति फहाद अहमद भी मौजूद थे. लेकिन उन्होंने इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की. अब अचानक एक्ट्रेस का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.


पति पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं स्वरा

वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर इन दिनों अपने पति फहाद अहमद के साथ टीवी के रिएलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही हैं. शो में उनके साथ और भी कई सेलिब्रिटी जोड़ियों हैं. शो के दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें – 

40 साल की हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी, पति और बेटे संग काटा केट, शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें

 

Read More at www.abplive.com