Share Market Today: शेयर बाजार 6 दिन बाद लुढ़का, सेंसेक्स 700 अंक टूटा, निवेशकों के ₹2.57 लाख करोड़ डूबे – share market today sensex falls 700 points nifty below 24900 investors lose rs 2 5 lakh crore

शेयर बाजार का फोकस इस समय अमेरिका में होने वाली जैक्सन होल कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई है। इस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल भाषण देंगे, जिसकी अमेरिकी मॉनिटरी पॉलिसी की आगे की दिशा को लेकर संकेत मिलेगा। शेयर बाजार का फोकस इस समय अमेरिका में होने वाली जैक्सन होल कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई है। इस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल भाषण देंगे, जिसकी अमेरिकी मॉनिटरी पॉलिसी की आगे की दिशा को लेकर संकेत मिलेगा।

निवेशकों के ₹2.57 लाख करोड़ डूबे बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 22 अगस्त को घटकर 453.70 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 21 अगस्त को 456.27 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.57 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.57 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। निवेशकों के ₹2.57 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 22 अगस्त को घटकर 453.70 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 21 अगस्त को 456.27 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.57 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.57 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में 0.79 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), सन फार्मा (Sun Pharma), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL)  और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर 0.14 फीसदी से लेकर 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में 0.79 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), सन फार्मा (Sun Pharma), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर 0.14 फीसदी से लेकर 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के वहीं सेंसेक्स के बाकी 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी एशियन पेंट (Asian Paint) का शेयर 2.44 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), आईटीसी (ITC), टाटा स्टील (Tata Steel) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) के शेयरों में 1.77 फीसदी से लेकर 1.94% तक की गिरावट देखी गई। सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी एशियन पेंट (Asian Paint) का शेयर 2.44 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), आईटीसी (ITC), टाटा स्टील (Tata Steel) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) के शेयरों में 1.77 फीसदी से लेकर 1.94% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं- सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,322 शेयरों में रही गिरावट बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,240 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,757 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,322 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 161 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 151 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 53 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।  2,322 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,240 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,757 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,322 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 161 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 151 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 53 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है। डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com