Unlucky Signs Before Travel: आज की दुनिया में हम टेक्नोलॉजी और आधुनिक सोच के क्यों न हो गए हों. मगर हमारे देश में पुराने समय से ही बाहर जाते वक्त हमें शुभ-अशुभ के संकेत बताए गए है. जिनके बारे में जानना बेहद जरूरी है.
कई बार घर से निकलते वक्त ऐसी अनहोनी हो जाती है, जिससे हमारे मन में डर बैठ जाता है. मगर कई बार ये हमें अनजाने खतरे के बारे में चेतावनी भी देती हैं. कुछ लोग इसे अंधविश्वास कहते है, जबकि कुछ लोग इसे अनुभव की सच्चाई मानते हैं.
ऐसे लक्षणों में, थोड़ी देर ठहर जाएं और शुभ समय देखकर दोबारा प्रस्थान करें. वरना कभी-कभी यह नुकसानदायक भी साबित हो सकता है. ज्योतिषाचार्य डॉ अनीष व्यास से जानते हैं इसके बारे में.
बाहर जाते वक्त जूता या चप्पल का टूटना
बाहर जाते समय अगर आपकी चपल या जूता टूट जाए तो इसे अशुभ माना जाता है. इससे आपके रास्ते में अड़चन आ सकती है. जो आपकी यात्रा को असफल बनाती है.
किसी मरे हुए जीव को देखना
रास्ते में किसी मृत जानवर को देखना शुभ नहीं माना जाता. यह आगे कुछ बुरा या नुकसान होने का संकेत देता है.
कहीं जाते समय छींक देना
किसी काम से बाहर जाते समय अचानक छींक आना बुरा संकेत माना गया है. लोगों का मानना है कि इससे काम में रुकावट आती है.
झगड़ा या बहस हो जाना
कहीं जाते समय किसी से भी बहस या झगड़ा हो जाना बुरा संकेत माना जाता है. इससे दिनभर काम में दिक्कतें आ सकती हैं.
भोजन या पूजा की थाली गिरना
किसी जरूरी काम से बाहर जाते समय अचानक दूध, पानी, खाना या पूजा की थाली गिर जाना इसे नकारात्मक माना जाता है. यह काम अधूरा रहने का संकेत देता है.
किसी से ठोकर लगना
रास्ते में चलते वक्त बिना वजह ठोकर लगना बुरा संकेत देती है. इसे में कई लोग घर लौटकर दोबारा बाहर जाते हैं.
काली बिल्ली का रास्ता काटना
पुरानी मान्यताओं के अनुसार काली या कोई भी बिल्ली अगर किसी व्यक्ति का रास्ता काट दे तो इसे बुरा माना जाता है. ऐसे में कुछ लोग थोड़ी देर रुककर ही आगे बढ़ते हैं.
दीपक बुझ जाना
कहीं जाते वक्त जलता दीपक अपने आप बुझ जाए तो इसे अमंगल के साथ-साथ दुर्भाग्य का भी संकेत माना जाता है.
इन संकेतो को न करें नजरअंदाज
कई लोग इन संकेतों को वैज्ञानिक रूप से साबित न होने पर न माने. मगर कई बार इन्हें अनदेखा करने से मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं. जिससे हमें सोचने का मौका दे देते है. इसका सीधा मतलब यही है कि हमें सतर्क रहना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com