Upper Circuit Stocks: ढहते मार्केट में भी आज लोकेश मशीन्स के शेयरों को बेचने वाला आज कोई निवेशक ही नहीं बचा। लोकेश मशीन्स को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को लेकर एक अहम सर्टिफिकेट मिला तो निवेशक चहक उठे और शुरुआती गिरावट से उबरते हुए शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए। आज इसके शेयर शुरुआती कारोबार में यह 6.45% की कमजोरी के साथ ₹190.10 के भाव पर खुला था। हालांकि फिर निवेशकों को खुशखबरी मिली और शुरुआती उठा-पटक से उबरते हुए इसने वापसी की और यह उछलकर 10% के अपर सर्किट ₹223.50 पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि मार्केट में इसके शेयरों को बेचने वाला कोई निवेशक ही नहीं बचा ।
कैसी मंजूरी मिली है Lokesh Machines को?
लोकेश मशीन्स को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस के लिए डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस (DGQA) से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिल गया है। इसके बाद अब कंपनी हथियारों के लिए डिफेंस आइटम बनाएगी। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी को जो लाइसेंस मिला है, उसकी वैलिडिटी 19 अप्रैल 2030 तक के लिए है।
कैसी है सेहत?
लोकेश मशीन्स के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसके लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और सिर्फ मुनाफा ही नहीं, रेवेन्यू भी तेजी से नीचे गिर गया। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में कंपनी का कंसालिडेट लेवल पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 55.79% फिसलकर ₹1.03 करोड़ से ₹45.55 लाख पर आ गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी ₹62.53 करोड़ से 23.16% गिरकर ₹48.05 करोड़ पर आ गया। सेगमेंटवाइज बात करें तो कंपनी को सबसे तगड़ा झटका कंपोनेंट्स डिविजन में लगा जिसमें रेवेन्यू सालाना आधार पर जून तिमाही में 92.12% घटकर ₹1.96 करोड़ पर आ गया। वहीं मशीनरी डिविजन में रेवेन्यू इस दौरान 21.51% उछलकर ₹46.36 करोड़ पर पहुंच गया।
अब एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो वरुण बेवरेजेज के शेयर पिछले साल 8 नवंबर 2024 को ₹448.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह चार महीने में 71.15% फिसलकर 18 मार्च 2025 को ₹129.25 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com