Stock Markets Today: आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है और बाजार की सुस्त ओपनिंग हुई थी. लेकिन दूसरे घंटे के साथ ही बाजार में मुनाफावसूली का असर दिखाई दिया. FMCG, NBFC शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा गिर गया था. निफ्टी भी करीब 160 अंक नीचे था और 24,900 के करीब आ गया था. बैंक निफ्टी भी 450 अंकों से ज्यादा फिसल गया था. India VIX डेढ़ पर्सेंट ऊपर था.
बाजार की चाल पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय
इतना जोर से क्यों गिरे बाजार?
– गिरावट की कोई खास वजह नहीं
– ग्लोबल मार्केट पर आजकल हमारा रिएक्शन है नहीं
– कल FIIs और DIIs के आंकड़े थे मजबूत
– गिरावट की सिर्फ एक ही वजह हो सकती है FIIs की बिकवाली
– FIIs का आजकल एक दिन खरीदारी एक दिन बिकवाली का चल रहा है ट्रेंड
किस लेवल के नीचे बंद होने पर बढ़ेगा खतरा?
– 24850 के ऊपर बंद होना जरूरी
– 24850 के नीचे बंद होने पर गिरावट बढ़ने का डर
– तब 24475-24650 अगला सपोर्ट लेवल
– बैंक निफ्टी में 55600 के नीचे बंद होने पर बढ़ेगी कमजोरी
– बैंक निफ्टी के लिए 54900-55150 अगला अहम सपोर्ट
रनिंग करेक्शन है या बन गया टॉप?
– 6 दिनों की तेजी के बाद गिरावट आना स्वाभाविक
– आज की गिरावट में 4 समस्याएं
1. गिरावट की कोई खास वजह है नहीं
2. FIIs-DIIs ने भी कल खरीदा ही था
3. ग्लोबल मार्केट और टैरिफ पर भी कोई निगेटिव खबर नहीं
4. बिना कारण इतनी तेजी से गिरना बड़ा झटका
बैंक निफ्टी इतना कमजोर क्यों?
– तिमाही नतीजों के बाद से ही बैंक निफ्टी उतना मजबूत नहीं
– घटती ब्याज दरों में NIMs पर दबाव से बिगड़ा मूड
– रिकवरी आई तो भी कुछ खास नहीं
– इस वक्त बाजार की सबसे कमजोर कड़ी
मिड–स्मॉलकैप शेयरों में अब भी ताकत है?
– आज तो अच्छी ताकत दिखी है
– निफ्टी जब तक 24850 के ऊपर है तब तक चिंता नहीं
– 24850 टूटने पर मिड-स्मॉलकैप में भी बढ़ेगा दबाव
– अगर रिकवरी आई तो दौड़ने में रहेंगे आगे
सेंसेक्स 49 अंक नीचे 81,951 पर खुला. निफ्टी 19 अंक नीचे 25,064 पर खुला. बैंक निफ्टी 199 अंक नीचे 55,556 पर खुला और करेंसी मार्केट में रुपया 10 पैसे कमजोर 87.37/$ पर खुला. इसके बाद बाजार में गिरावट बढ़ती दिखाई दी. सेंसेक्स करीब 300 अंक, निफ्टी भी 90 अंक गिरा हुआ था और 25,000 के नीचे फिसल गया. निफ्टी 50 पर NBFC, मेटल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक जैसे इंडेक्सेस पर सबसे ज्यादा गिरावट आई थी. मीडिया, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में हल्की तेजी थी.
कैसे थे ग्लोबल ट्रिगर्स
Add Zee Business as a Preferred Source
गिफ्ट निफ्टी में सुबह गिरावट बढ़ती नजर आई है. ये 81 अंक तक फिसला था. फिर थोड़ी रिकवरी आई थी. वैश्विक बाज़ारों में दबाव देखने को मिला. जैकसन होल में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान से पहले अमेरिकी बाज़ार लाल निशान में बंद हुए. डाओ जोन्स 150 अंक टूटा, जबकि नैस्डैक करीब 70 अंक फिसल गया और लगातार तीसरे दिन कमजोरी में रहा. वहीं, GIFT निफ्टी 25,051 के आसपास कारोबार कर रहा था. डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर था और जापान का निक्केई भी हल्की बढ़त में थे.
वैसे, आर्थिक मोर्चे से भारत के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. अगस्त महीने में देश की प्राइवेट सेक्टर ग्रोथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. नए ऑर्डर्स में आए जोरदार उछाल के चलते सर्विस सेक्टर का परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) 65.6 के स्तर पर पहुंचा, जो अब तक का ऑल-टाइम हाई है.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 152 अंक, नैस्डैक 72 अंक गिरा
- क्रूड बढ़कर $67 के ऊपर, सोना सुस्त
- FIIs नेट खरीदारी `1233 Cr, DIIs 33 दिनों से खरीदार
- भारत में सर्विस सेक्टर PMI 65.6 के रिकॉर्ड स्तर पर
- Apollo Hospitals में `1400 करोड़ की ब्लॉक डील संभव
- Harman का DTS बिजनेस खरीदेगी Wipro
कमोडिटी अपडेट
कमोडिटी बाज़ार में कच्चा तेल एक प्रतिशत चढ़कर 67 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है. सोना फिलहाल 3,380 डॉलर प्रति औंस पर सुस्त है, जबकि चांदी में एक प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली और यह 38 डॉलर पर पहुंची. घरेलू बाज़ार में चांदी 1,150 रुपए की उछाल के साथ ₹1,13,700 प्रति किलो के ऊपर बंद हुई.
पॉलिटिकल अपडेट
कूटनीतिक मोर्चे पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने आपसी व्यापार को बढ़ावा देने और रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के प्रयासों पर चर्चा की.
फंड फ्लो
घरेलू फंड्स (DIIs) ने शेयर बाज़ार में लगातार 33वें दिन खरीदारी जारी रखी और कल 2,500 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 1,233 करोड़ रुपए की मामूली खरीदारी की.
कॉर्पोरेट एक्शन
कंपनी मोर्चे पर भी अहम खबरें रहीं. Wipro ने सैमसंग की कंपनी Harman के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस बिज़नेस को खरीदने का ऐलान किया है. यह डील करीब ₹3,300 करोड़ रुपए की है, जिसके तहत Wipro पूरा 100 प्रतिशत हिस्सा खरीदेगी. वहीं, Apollo Hospitals में आज करीब ₹1,400 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है. प्रोमोटर्स ₹7,747 के फ्लोर प्राइस पर कंपनी का करीब 1.25 प्रतिशत हिस्सा बेच सकते हैं.
Read More at www.zeebiz.com