Achman Vidhi: धार्मिक अनुष्ठानों से पहले क्यों जरूरी है आचमन? जानें सही तरीका, मंत्र और महत्व!

Achman Vidhi: हिंदू धर्म में किसी भी तरह के वैदिक कार्य की शुरुआत में शुद्ध और पवित्र जल को हाथ में लेकर तीन बार पिया जाता है और फिर मुख, आंख और कान आदि पर जल का स्पर्श किया जाता है. इसका उद्देश्य शरीर, मन और वाणी की शुद्धता से है. 

आचमन का मतलब है- जल ग्रहण कर आत्मा को शुद्ध करना. जल पान करने से आंतरिक शुद्धता आती है. देवताओं के नाम को स्मरण करने से मानसिक शुद्धि और इंद्रियों पर जल स्पर्श करने से बाह्य शुद्धता आती है. 

शास्त्रों में आचमन का जिक्र

  • मनुस्मृति के मुताबिक हर धार्मिक अनुष्ठान से पहले आचमन करना बेहद जरूरी है. 
  • गृह्यसूत्र और आश्वलायन गुह्यसूत्र में आचमन की विधि का वर्णन किया गया है. 
  • तैत्तिरीय संहिता और यजुर्वेद में आचमन की विधि को विस्तार से समझाया गया है. 
  • भागवत पुराण और विष्णु पुराण में पूजा और जप तप से पहले आचमन करने के बारे में बताया गया है. 

आचमन करने का सही तरीका

  • आचमन करने के लिए मुख पूर्व, उत्तर या ईशाण कोण की दिशा में होना चाहिए. 
  • इसके साथ ही हाथ घुटनों के अंदर ही रखें. 

आचमन में जल की मात्रा

  • ब्राह्मण-हदय तक
  • क्षत्रिय- कंठ तक
  • शूद्र व महिलाएं-जीभ तक
  • हथेली को गाय की कान की तरह मोड़ ले और ब्रह्मतीर्थ से जल लें.

आचमन मंत्र

  • केशवाय नम:
  • नारायणाय नम:
  • माधवाय नम:
  • फिर ह्षीकेशाय नम बोलकर हाथ धोलें.

आचमन करने का तरीका

  • अंगूठे से नाम, आंख और कान को स्पर्श करें. 
  • अंगूठे से मूल भाग से होठों को दो बार पोंछें.

कब-कब आचमन करना चाहिए?

  • शौच के बाद
  • छींक के बाद
  • अश्रु आने के बाद 
  • थूकने के बाद 
  • सोकर उठने के बाद 
  • वस्त्र पहनने के बाद 






बैठकर आचमन करने सर्वोत्त्म माना जाता है. 
जल घुटनों से कम हो तो बैठकर आचमन करना चाहिए. 
जल घुटनों से ऊपर हो तो खड़े होकर आचमन करना सही माना जाता है. 

आचमन की धार्मिक मान्यता

  • मान्यताओं के मुताबिक आचमन करने से देह में सात्विकता आती है. 
  • यह देवताओं के आह्वान करने की तैयारी है. 
  • पूजा-पाठ के दौरान बिना आचमन के किए गए काम अधूरे माने जाते हैं. 
  • आचमन से मन, आत्मा और वाणी में शुद्धता आती है. 
  • मंत्रों के साथ आचमन करना सही माना जाता है. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com