रोहित (कप्तान), विराट-शमी-ऋषभ की वापसी…. ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम हुई फिक्स

टीम इंडिया (Team India) सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 में हिस्सा लेगी, जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान 19 अगस्त को अजीत अगरकर ने कर दिया है. इस टूर्नामेंट के समापन के बाद भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरना है. इस बीच दोनों टीमों 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी.

इसके लिए भारत का स्क्वाड लगभग तय हो चुका है। सीरीज में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है. जबकि इग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए ऋषभ पंत को भी स्क्वाड में शामिल किए जाने की संभावना है. चलिए आपको ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India)में किन 15 प्लेयर्स को मौका शामिल किया जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे सीरीज के लिए Team India का ऐलान

फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. इस टूर पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें 15 खिलाड़ियों के नाम चिन्हित कर लिया गया है.

जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के खिलाफ स्क्वाड शामिल किया जा सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे. विराट कोहली भी उपलब्ध रहेंगे. वहीं श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी कोटीम इंडिया (Team India) में वापसी का मौका मिल सकता है.

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, अय्यर-जायसवाल की वापसी, सिराज को भी मौका

विराट-रोहित की हुई वापसी

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर चल रहे हैं. माना जा रहा था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे. इस सीरीज से पहले ही विराट-रोहित ने टेस्ट प्रारूप को अलविदा कह दिया था, लेकि फैंस के लिए राहत की बात यह रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे

गिल बाहर, अय्यर-पंत, जायसवाल-शमी को मौका

एशिया कप 2025 में उपकप्तान चुने गए शुभमन गिल को बड़ा झटका लगा है. उन्हें 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) से बाहर रखा गया है. उन्हें इस सीरीज में रेस्ट दिया गया है. जबकि सलामी बल्लेबाजी के रूप में यशस्वी जयसवाल को बड़ा मौका मिला है. जिन्हें रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. दूसरी ओर शानदर फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर को मौका मिला है.

वहीं इंग्लैंड दौरे पर स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे. उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था, लेकिन पंत अपनी इस चोट से उबर रहे हैं. इनके अलावा लंबे समय के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद गेंदबाजी करते हु देखा जाएगा. साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप से पहले शमी अपने आप को पूरी तरह से फिट रखना चाहेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

AUS vs IND 2025 : वनडे सीरीज कार्यक्रम

मैच तारीख (2025) स्थान (स्टेडियम)
पहला वनडे 19 अक्टूबर पर्थ स्टेडियम
दूसरा वनडे 23 अक्टूबर अडेलेड ओवल
तीसरा वनडे 25 अक्टूबर (दिन-रात) सिडनी ग्राउंड

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा की हुई वापसी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में बनाई जगह

Read More at hindi.cricketaddictor.com