हर 10 ग्राम पर सस्ता हो गया सोने का रेट, चांदी में हल्की तेजी- लेकिन दिल्ली में फिर बढ़ गईं कीमतें

Gold Price Today: गुरुवार को सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज हुई क्योंकि डॉलर मजबूत हुआ और निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल के जैक्सन होल में संबोधन का इंतजार कर रहे हैं. इसका असर घरेलू वायदा बाजार में भी दिख रहा है. सोने में कमजोरी के साथ ट्रेड हो रहा था. चांदी भी फिसली थी, लेकिन फिर हल्की बढ़त पर थी. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.3% गिरकर 3,337.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स (दिसंबर डिलीवरी) 0.2% टूटकर 3,386.50 डॉलर पर बंद हुए. डॉलर इंडेक्स 0.4% बढ़कर दो हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया, जिससे डॉलर में कीमत तय होने वाला सोना विदेशी खरीदारों के लिए महंगा हो गया. अब बाजार की निगाहें पॉवेल के शुक्रवार को होने वाले संबोधन पर टिकी हैं, जहां वे अमेरिकी अर्थव्यवस्था और फेड की ब्याज दर नीति पर संकेत दे सकते हैं.

भारतीय बाजार में सोने का हाल

घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोने के भाव मिले-जुले रहे. गोल्ड (10 ग्राम) CMP ₹99,315, जो पिछले बंद भाव ₹99,435 से ₹120 गिरकर ट्रेड कर रहा था. चांदी (1 किलो) CMP ₹1,13,777, जो पिछले बंद भाव ₹1,13,706 से ₹71 ऊपर रही. इस तरह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में निवेशकों की रणनीति अब पॉवेल के बयान पर निर्भर करेगी.

दिल्ली के सर्राफा बाजार में गिरावट पर लगा ब्रेक

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

सोने और चांदी की कीमत में लगातार पांच दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को तेजी देखी गई. इस कारण सोने की कीमत एक बार फिर से 99,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार चली गई है. वहीं, चांदी का दाम भी 1.12 लाख रुपए प्रति किलो से अधिक हो गया है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 24 कैरेट सोने का दाम 201 रुपए बढ़कर 99,147 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 98,946 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था.

वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 90,819 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है. 18 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 74,360 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी बढ़त देखी गई. बीते 24 घंटे में चांदी का दाम 1,496 रुपए बढ़कर 1,12,690 रुपए प्रति किलो हो गया है.

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोने की कीमत एक रेंज में बनी हुई है. इसकी वजह जैक्सन होल में अमेरिकी फेड प्रमुख के भाषण से पहले निवेशकों का सर्तक रहना है. कॉमैक्स पर गोल्ड 3,338 डॉलर प्रति औंस और घरेलू बाजार में 99,250 रुपए प्रति 10 ग्राम है. तकनीकी मोर्चे पर गोल्ड के लिए सपोर्ट 98,500 रुपए और रुकावट का स्तर 1,00,000 रुपए के पास है.

1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 22,985 रुपए या 30.17 प्रतिशत बढ़कर 99,147 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 26,673 रुपए या 31.00 प्रतिशत बढ़कर 1,12,690 रुपए पर पहुंच गया है.

Read More at www.zeebiz.com