पहले मुगलों ने फिर अंग्रेजों ने लूटा, जो बचा वह कांग्रेस-सपा ने तबाही का मंजर पैदा कर देश व प्रदेश के सामने खड़ा किया पहचान का संकट: सीएम योगी

एटा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एटा में श्री सीमेंट प्लांट के उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, डबल इंजन सरकार की नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत आज जनपद एटा को श्री सीमेंट प्लांट के रूप में एक उपलब्धि हासिल हुई है। जब सरकार की नीति स्पष्ट हो, नीयत साफ हो और अपराध व अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य करने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो विकास के परिणाम ऐसे ही आते हैं, जैसे आज एटा में हम सभी देख रहे हैं।

पढ़ें :- कैसे पूरा होगा पीएम के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ का सपना? जब कूड़ा निस्तारण के नाम पर सरकारी खजाने को लूट रही हैं कंपनियां

मुख्यमंत्री ने कहा, जब सरकार की नीति स्पष्ट हो, नीयित साफ हो, अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्य करने की दृढ इच्छा शक्ति हो तो परिणाम विकास के ऐसे ही आते हैं, जैसे एटा में आज हम सबको देखने को मिल रहा है। याद करिए आज से 8 और 9 वर्ष पहले एटा की क्या स्थिति थी। ये वही एटा है, जहां पर अपराधियों और माफियाओं का बोलबाला था। गरीबों की की जमीनों पर सत्ता के संरक्षण वाले माफिया काबिज हो जाते थे। एक गरीब की कोई सुनवाई नहीं होती थी।

उन्होंने आगे कहा, यह जो श्री सीमेंट का प्लांट यहां पर स्थापित हुआ है, इसके माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से 500 और अप्रत्यक्ष रूप से 3,000 से अधिक लोगों को कार्य मिला है। यही ही विकासित भारत की आधारशिला, यही है आत्मनिर्भर की आधारशिला। कांग्रेस के समय सीमेंट नहीं मिलता था। लोगों को घर बनाना ​मुश्किल था और लोग चोरी छुपे सीमेंट खरीदते थे।

मुख्यमंत्री ने कहा, पहले मुगलों ने लूटा फिर अंग्रेजों ने तबाह किया और जो कुछ बचा रह गया था, वह कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने तबाही का नया मंजर पैदा करके देश और प्रदेश के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था।

 

पढ़ें :- यूपी खाद की किल्लत पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, सपा का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

Read More at hindi.pardaphash.com