निफ्टी 50 बेंचमार्क इंडेक्स में फेरबदल का फैसला 22 अगस्त को सामने आ सकता है। मैक्स हेल्थकेयर और इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों को इस इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है। वहीं इंडसइंड बैंक और हीरो मोटोकॉर्प को इंडेक्स से बाहर किया जा सकता है। ऐसा नुवामा अल्टरनेटिव का मानना है। एनएसई इंडेक्स सब-कमेटी की ओर से फेरबदलों पर आधिकारिक फैसला 22 अगस्त को होने की उम्मीद है। एडजस्टमेंट 29 सितंबर, 2025 से लागू होंगे।
NSE की ओर से निफ्टी 50 बेंचमार्क इंडेक्स में साल में दो बार, मार्च और सितंबर में बदलाव किए जाते हैं। ये बदलाव पिछले 6 महीनों के एवरेज फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के बेसिस पर होते हैं।इंडेक्स में बदलावों के बाद इसे ट्रैक करने वाले ETF और म्यूचुअल फंड भी नए इंडेक्स कंपोजिशन के साथ तालमेल बिठाने के लिए अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करते हैं।
इस साल मार्च में जब निफ्टी 50 में बदलाव हुए थे तो इंडेक्स में जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने एंट्री की थी। वहीं BPCL और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को बाहर किया गया था।
Max Healthcare में कितने इनफ्लो की उम्मीद
ब्रोकरेज के अनुसार, निफ्टी 50 में शामिल किए जाने से हेल्थकेयर सर्विसेज प्रोवाइडर मैक्स हेल्थकेयर में 40 करोड़ डॉलर और इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में 60 करोड़ डॉलर का निवेश हो सकता है। इंडसइंड बैंक के इंडेक्स से बाहर होने पर इसमें 23 करोड़ डॉलर का आउटफ्लो दिख सकता है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प के बाहर होने से इसमें 60 करोड़ डॉलर का आउटफ्लो देखा जा सकता है।
मैक्स हेल्थकेयर का शेयर 21 अगस्त को BSE पर लगभग 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 1250 रुपये पर बंद हुआ। इंटरग्लोब एविएशन का शेयर लगभग 0.90 प्रतिशत गिरावट के साथ 6099.60 रुपये पर बंद हुआ। हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 0.75 प्रतिशत गिरावट के साथ 5097 रुपये और इंडसइंड बैंक का शेयर लगभग 1.4 प्रतिशत गिरावट के साथ 767.55 रुपये पर सेटल हुआ।
निफ्टी 33 अंक गिरकर बंद
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 21 अगस्त को 33.20 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 25,083.75 पर बंद हुआ। इसके सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट और तेजी का मिलाजुला रुख देखने को मिला। टॉप गेनर्स में डीपी वायर्स, दावणगेरे शुगर कंपनी लिमिटेड, IZMO, कॉफी डे और नवा शामिल रहे। टॉप लूजर्स में यूवाई फिनकॉर्प, ओला इलेक्ट्रिक, HIRECT, BSE और मास्टर ट्रस्ट लिमिटेड शामिल रहे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com