Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए 19 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। 9 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप के लिए टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया है, जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया के टी20 कप्तान भी हैं। वहीं, उप कप्तान के तौर पर शुभमन गिल को बोर्ड द्वारा चुना गया है।
भारत के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला 14 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा।
इस हाई वोल्टेज मैच की मेजबानी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम को सौंपी गई है। मगर उससे पहले चलिए जानते हैं कि एशिया कप इतिहास की सबसे बेहतर टीम कौन सी है और किसने अभी तक सबसे ज्यादा मैच और ट्रॉफियां जीती हैं।
IND vs PAK में किसने जीतीं ज्यादा ट्रॉफियां?
एशिया कप (Asia Cup 2025) की की स्थापना एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा 1983 में की गई थी और इसका पहला संस्करण 1984 में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था।। इस टूर्नामेंट को हर दो साल में आयोजित किया जाता है और भारतीय टीम ने अब तक सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब जीता था।
भारत ने अब तक एशिया कप को सबसे ज्यादा 8 बार जीता है। वहीं, कट्टर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में सिर्फ दो बार ट्रॉफी जीती हैं। पाकिस्तान पहली बार साल 2000 में एशिया का चैंपियन बना था, तो साल 2012 में उन्हें आखिरी बार इस टूर्नामेंट को जीता था। इसके बाद से अब तक वह इस टूर्नामेंट को दोबारा नहीं जीत सका है। भारत ट्रॉफी जीतने के मामले में पाकिस्तान से कोसो आगे है।
भारत-पाकिस्तान में किसने जीते ज्यादा मैच?
भारत ने एशिया कप (सिर्फ वनडे फॉर्मेट) में अब तक 55 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35 मैच जीते हैं तो 17 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। भारत के अलावा पाकिस्तान ने एशिया कप (सिर्फ वनडे फॉर्मेट के आंकड़े) में 50 मैच खेले हैं, जिसमें 28 में पाकिस्तान टीम को जीत मिली है तो 20 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं, एशिया कप (Asia Cup 2025) के टी20 फॉर्मेट में देखे तो अब तक भारत ने 10 मैच खेले हैं, जिसमें 8 उन्होंने जीते हैं तो दो में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि पाकिस्तान ने इतने ही मैचों में पांच हारे हैं तो पांच में उन्हें जीत मिली है। एशिया कप (Asia Cup 2025) वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में भारत जीत के मामले में भी पाकिस्तान से काफी आगे है।
एशिया कप 2025 स्क्वॉड आते ही बढ़ी टीम की टेंशन, इस स्टार खिलाड़ी के खिलाफ लिया गया एक्शन, गेंदबाजी बनी समस्या
भारत-पाकिस्तान किसके जीते ज्यादा मैच? (Asia Cup 2025)
भारत और पाकिस्तान ने एशिया कप (Asia Cup 2025) के विभिन्न फॉर्मेट में अब तक 18 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 10 बार भारत को जीत मिली है तो 6 मुकाबले पाकिस्तान के पक्ष में गए हैं। वहीं, दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। हेड टू हेड में भारत का पलड़ा पाकिस्ता पर हमेशा से ही भारी रहा है।
वहीं, एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारत-पाकिस्तान का कुल 15 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें 8 बार भारत ने जीता है तो 5 मैच पाकिस्तान के पक्ष में गए हैं। सालों से चली आ रही इस प्रतिद्वंद्विता में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर हमेशा से भारी रहा है जिसे वह आगामी एशिया कप (Asia Cup 2025) में भी जारी रखना चाहेगी। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
रियान पराग की एशिया कप 2025 में होगी सरप्राइज एंट्री, इस स्टार बल्लेबाज की लेंगे जगह
Read More at hindi.cricketaddictor.com