Hindu Dharma: धर्म मानव सभ्यता की आत्मा है. दुनिया में कई धर्म अस्तित्व में आए लेकिन कुछ समय के बाद लुप्त हो गए. जबकि कुछ धर्म आज भी जीवित हैं. उन धर्मों को मानने वाले लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है. लेकिन अभी भी एक सवाल यह है कि दुनिया का सबसे पुराना धर्म कौन सा है? आइए जानते हैं शास्त्रों और एतिहासिक प्रमाणों के आधार पर इसका जवाब.
वर्तमान समय में मौजूद बौद्ध, इस्लाम या ईसाई धर्म समेत कई प्रमुख धर्मों की शुरुआत प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु या पैगंबरों ने की थी. इन पैंगबरों के जीवनकाल में इन धर्मों की उत्पत्ति के संकेत साफतौर पर मिलते हैं. जबकि हिंदू धर्म को लेकर वैज्ञानिक और पुरातात्विक आंकड़ें कुछ और ही बयां करते हैं.
हिंदू धर्म के संस्थापक को लेकर कोई जानकारी नहीं
हिंदू धर्म को विश्व का सबसे प्राचीन धर्म माना जाता है. खास बात ये है कि इस धर्म की उत्पत्ति या संस्थापक को लेकर किसी भी तरह का ठोस प्रमाण या निश्चित तिथि की जानकारी नहीं है.
ब्रिटानिका स्त्रोत के मुताबिक पूरी दुनिया में हिंदू धर्म को मानने वालो लोगों की आबादी (1.2-1.3) अरब से ज्यादा है. जो पूरे भारत, भारत उपमहाद्वीप और दक्षिण-पूर्व एशिया में व्यापक रूप से काफी प्रचलित है. दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म भी यही है.
- हिंदू धर्म का कोई संस्थापक नहीं है, यह ऋषि-मनुयों की परंपरा एवं श्रुति-स्मृति ग्रंथों से विकसित हुआ है.
- इसे सनातन धर्म भी कहा जाता है, जिसका मतलब अनादि और अनंत यानी जिसका आरंभ और अंत नहीं है.
- यह धर्म प्रकृति, वेद, आत्मा और परमात्मा की अवधारणा पर आधारित है.
वैदिक शास्त्रों में हिंदू धर्म का महत्व
हिंदू धर्म के 4 सबसे महत्वपूर्ण ग्रंथ ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद है. इन ग्रंथों की रचना करीब 1500 ईसा पूर्व से 500 ईसा पूर्व के बीच हुई है. |
मनुस्मृति (1/3) के मुताबिक धर्मं सनातनं विद्यात यानी धर्म सनातन है, इसका कोई आरंभ और अंत नहीं है. |
हिंदू धर्म को लेकर भगवद गीता (अध्याय 4, श्लोक 1-2) में लिखा है कि श्रीकृष्ण ने यह योग सूर्य को सिखाया है और उसके बाद ये परंपरा अनादि काल से ही चली आ रही है. |
विष्णु पुराण (3/2/24) के मुताबिक धर्म चारों युग में चलता है और सनातन है. |
वैदिक काल के बाद शास्त्रीय काल, महाकाव्य और पौराणिक काल है, जिसमें देवी-देवताओं की पूजा, धर्म का विचार और आस्था को जरूरी घटक माना गया. |
अन्य प्राचीन धर्म और तुलना
- मिस्त्र धर्म की शुरुआत पागैतिहासिक काल में ही हुई थी, किंतु इसका स्थापित स्वरूप करीब 3000 ईसा पू्र्व से पहले ही माना जाता है. हालांकि ये धर्म अब लुप्त हो चुका है.
- मेसोपोटामियन धर्म की शुरुआत करीब 4100-2900 ईसा पूर्व के उरुक काल में हुई थी. अब ये धर्म केवल इतिहास तक ही सीमित है.
- यूनानी धर्म की शुरुआत करीब कांस्य युग (3000-1050 ईसा पूर्व) या उससे भी पहले, नवपाषाण काल से मानी जाती है. ये धर्म भी पौराणिक कथा तक ही सीमित रह गया है.
जोरोस्ट्रियन धर्म भी काफी प्राचीन माना जाता है. इस धर्म की स्थापना लगभग 3500 साल पहले ईरान में पैगंबर जरथुस्त्र के द्वारा की गई थी. हालांकि अब ये भी लुप्त होने की कगार पर है. इन सभी प्राचीन धर्मों के मुकाबले हिंदू धर्म आज भी जीवित और प्रचालित है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.a
Read More at www.abplive.com