‘अलविदा दोस्तों! दुआओं में याद रखना’, फ्रैंक कैप्रियो का आखिरी वीडियो वायरल, जताई थी अंतिम दिली ख्वाहिश

Frank Caprio Last Video Viral: ‘दुनिया के सबसे दयालु जज’ के नाम से मशहूर फ्रैंक कैप्रियो का निधन हो गया है। उन्होंने 88 साल की उम्र में अमेरिका के रोड आइलैंड में एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। वे पिछले डेढ़ साल से पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे और कई दिन से अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल के बेड से आखिरी समय में उन्होंने एक वीडियो बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग आगे से आगे खूब वायरल कर रहे हैं।

क्या कहा फ्रैंक कैप्रियो ने वीडियो में?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जज फ्रैंक कैप्रियो ने कहा कि पिछले साल मैंने आप सभी से कहा था कि मेरे लिए दुआ करना। जाहिर-सी बात है कि आप लोगों ने मेरे लिए दुआ की भी होगी। क्योंकि उन दिनों मैं बहुत बुरे दौर से गुजर रहा था। एक बार फिर मैं अस्पताल में हूं और इस बार उम्मीदें काफी कम हैं, फिर भी कहना चाहूंगा कि मेरे लिए दुआ करना। मुझे अपनी दुआओं में याद रखना। शायद अगला वीडियो न बना पाऊं, इसलिए अलविदा दोस्तो, बस मुझे याद रखना।

बेहद गरीब परिवार में जन्मे थे कैप्रियो

बता दें कि अमेरिका के जज और पॉलिटिशन फ्रैंक कैप्रियो 38 साल तक जज रहे। वे बेहद गरीब परिवार थे। उनका परिवार इतालवी मूल का था। उनके पिता फल-सब्जियां और दूध बेचा करते थे। कैप्रियो खुद पढ़ाई का खर्चा निकालने के लिए बर्तन धोते थे और लोगों के जूते पॉलिश करते थे। उन्होंने अखबार तक बांटे और वे रात में पढ़ाई करते थे। रात में पढ़ाई करके ही उन्होंने लॉ की डिग्री हासिल की। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने लॉ की थी और 1985 में अपना वकालत का करियर शुरू किया था। उन्होंने रोड आइलैंड की प्रोविडेंस म्यूनिसिपल कोर्ट को अपने जीवन के 38 साल दिए।

कैंसर की बीमारी के चलते हुआ निधन

बता दें कि फ्रैंक कैप्रियो दिसंबर 2023 से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनकी कीमोथेरेपी तक हो चुकी थी, लेकिन उम्र ज्यादा होने के कारण वे रिकवर नहीं कर पाए। फ्रैंक कैप्रियो दुनिया के सबसे दयालु जज के नाम से दुनियाभर में मशहूर थे, क्योंकि वे बेहद मानवीय तरीके से सहानुभूति के साथ बात करते हुए फैसला सुनाते थे और लोगों को माफ कर दिया था। उनका मजाकिया अंदाज कोर्टरूम के अंदर के माहौल को खुशनुमा बना देता था। कोर्टरूम में सुनवाई करते हुए के उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।

Read More at hindi.news24online.com