राशि अनुसार जेब में क्या रखें? जानें भाग्य और सफलता का अचूक उपाय! शास्त्रीय और ज्योतीषीय आधार के साथ

zodiac sign according things in your pocket: हममें से कई लोगों ने सुना होगा कि राशि के अनुसार जेब कुछ रखने से ग्रह शांत होते हैं. जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती है और मन प्रसन्न रहता है. लेकिन क्या सच में राशि अनुसार जेब में खास वस्तु को रखने से कुछ होता है?

बता दें कि इस तरह की ज्यादातर बातें लोक मान्यता, ज्योतिषीय उपाय और टोटकों पर आधारित होती हैं.

प्रामाणिक स्त्रोत् आधार की बात करें तो (बृहद्पाराशर होरा शास्त्र, बृहत्संहिता, गरुड़ पुराण और अथर्ववेद आदि में) राशि के मुताबिक जेब में क्या रखना शुभ होता है? इसका कोई सीधा और साफ उल्लेख देखने को नहीं मिलता है. 

शास्त्रीय दृष्टिकोण क्या कहता है? 
शास्त्रों में ग्रहों की शांति के लिए रत्न धारण, मंत्र-नाम जप, दान-पुण्य, तिलक और कपड़ों के रंग की सलाह दी गई है.

जेब में कुछ खास चीजें जैसे (लौंग, सुपारी, हल्दी, चंदन का सिक्का, पीपल का पत्ता) आदि रखने की परंपरा तांत्रिक और लोक मान्यताओं पर आधारित है, न कि सीधे वेद या पुराणों से.

इस तरह के उपाय अलग-अलग ज्योतिषाचार्य और तांत्रिक परंपरा द्वारा दी जाती है, ताकि व्यक्ति मानसिक तौर पर मजबूत बनें और अच्छी ऊर्जा उसकी तरफ आकर्षित हो. 

ज्योतिषाचार्य द्वारा जेब में रखने योग्य वस्तुएं

मेष राशि (Aries)
तांबे का सिक्का या लाल कपड़े का छोटा हिस्सा रखने से साहस और ऊर्जा प्राप्त होती है. 

वृषभ राशि (Taurus)
चांदी का सिक्का या सफेद रुमाल रखने से जीवन में स्थिरता और धन वृद्धि होती है. 

मिथुन राशि (Gemini)
सुपारी या हरा पान का पत्ता रखने से निर्णय क्षमता और वाणी में मधुरता आती है. 

कर्क राशि (Cancer)
चांदी की छोटी डिब्बी में कपूर रखने से मानसिक शांति और परिवारिक सुख प्राप्त होता है.

सिंह राशि (Leo)
पीला रूमाल या हल्दी की गांठ रखने से आत्मविश्वास और सम्मान बढ़ता है. 

कन्या राशि (Virgo)
हरी इलायची या मूंग दाल के कुछ दाने रखने से एकाग्रता और काम में सफलता मिलती है. 

तुला राशि (Libra)
इत्र की छोटी सी शीशी रखने से संबंध में मधुरता आती है. 

वृश्चिक राशि (Scorpio)
लाल चंदन या रुद्राक्ष की गुटिका रखने से नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलता है. 

धनु राशि (Sagittarius)
पीपल का सूखा पत्ता रखना से गुरु की कृपा प्राप्त होती है. 

मकर राशि (Capricorn)
लोहे की छोटी कील रखने से बुरी नजर से रक्षा होती है. 

कुंभ राशि (Aquarius)
नीले कपड़े का छोटा हिस्सा रखने से सभी कामों में सफलता मिलती है. 

मीन राशि (Pisces)
हल्दी की गांठ या पीले चावल रखने से आस्था, भाग्य और धार्मिक कार्यों में वृद्धि होती है. 

इस उपाय को अपनाने का सही तरीका?

  • इन वस्तुओं को कभी भी सीधे तौर पर जेब में न रखें. 
  • बल्कि साफ कपड़े या रूमाल में लपेटकर जेब या पर्स में रखें. 
  • हर अमावस्या या पूर्णिमा पर इन वस्तुओं को बदल दें. 
  • यह उपाय मनोबल और सकारात्मक सोच बढ़ाने में मदद करता है. 

राशि के अनुसार जेब में वस्तु रखने का कोई शास्त्रीय प्रमाण नहीं है, लेकिन लोक परंपरा और ज्योतीषीय उपायों में इसे माना जाता है. इसे हम उपचारात्मक उपाय की श्रेणी में रखते हैं. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com