बी. सुदर्शन रेड्डी ने भरा उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन, सोनिया-राहुल और खड़गे समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

B Sudarshan Reddy Nomination: भारतीय गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर बी. सुदर्शन रेड्डी को उतारा है। वह सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रह चुके हैं। उन्होंने आज अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूद रहे। बीते दिन NDA के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने अपना नामांकन दाखिल किया था।

उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल

इंडिया ब्लॉक की तरफ से उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी राज्यसभा सचिवालय पहुंचे। यहां पर उनके साथ मौजूद विपक्षी नेताओं का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल शामिल रहा, जिनकी मौजूदगी में उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शरद पवार, सपा सांसद राम गोपाल यादव, डीएमके सांसद तिरुचि शिवा, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और धर्मेंद्र यादव जैसे नेता शामिल रहे।

—विज्ञापन—

खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com