Stock Markets: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (21 अगस्त) को तेजी के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 200 अंक ऊपर खुला तो, निफ्टी भी 50 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा था. बैंक निफ्टी 80 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी NBFC शेयरों में हो रही थी. रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में भी खरीदारी थी. ऑटो स्टॉक्स में भी खरीदारी दिखी. मीडिया, FMCG और फार्मा में बिकवाली थी.
निफ्टी पर Bajaj Finserv, HDFC Life, SBI Life, Reliance, Tata Motors टॉप गेनर्स थे. टॉप लूजर्स Eternal, HUL, Tata Consumer, Nestle, Infosys थे.
सुबह गिफ्ट निफ्टी में हल्की तेजी थी. निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है, तो बाजार में हलचल रहेगी. वैसे प्री-ओपनिंग में बाजार में तेजी के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे थे. विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से खरीदारी का सपोर्ट नहीं है, ऐसे में बाजार में मजबूत सेंटीमेंट्स बनता नहीं दिख रहा है.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 16 अंक चढ़ा, नैस्डैक 142 अंक गिरा
- फेड को टैरिफ और महंगाई की चिंता: मिनिट्स
- सोना-चांदी चमके, क्रूड $67 के ऊपर पहुंचा
- DIIs लगातार 32वें दिन खरीदे, FIIs नेट `2500 करोड़ बेचे
- GoM में हेल्थ, लाइफ इंश्योरेंस पर जीरो GST की सिफारिश
- ऑनलाइन गेमिंग बिल लोकसभा में पास, मनी गेम पर सख्ती
- India Cements में हिस्सा बेचेगी UltraTech
- Clean Science में `2626 Cr की ब्लॉक संभव
अमेरिकी बाजारों में सुस्ती, घरेलू संकेतों पर टिकी नजर
अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को सुस्त कारोबार के साथ बंद हुए. दिन के निचले स्तर से डाओ जोंस 170 अंकों तक संभला, लेकिन अंत में यह सिर्फ 16 अंक ऊपर रह पाया. दूसरी ओर, टेक शेयरों में लगातार दूसरे दिन जोरदार बिकवाली देखने को मिली, जिससे नैस्डैक करीब 150 अंक टूटकर बंद हुआ.
फेड मिनट्स और जैकसन होल पर फोकस
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की हालिया बैठक के मिनट्स में महंगाई, रोजगार और टैरिफ को लेकर चिंता जाहिर की गई है. अब बाजार की नजरें शुक्रवार को होने वाली जैकसन होल कॉन्फ्रेंस पर हैं, जहां फेड चेयर जेरोम पॉवेल के बयान से ब्याज दरों की आगे की दिशा को लेकर संकेत मिलने की उम्मीद है.
एशियाई बाजारों और गिफ्ट निफ्टी का रुख
गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 25,100 के पास सपाट कारोबार कर रहा है. वहीं, डाओ फ्यूचर्स 25 अंक कमजोर दिख रहा है. एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई करीब 200 अंक गिरा है, जिससे कमजोर वैश्विक संकेत मिल रहे हैं.
कमोडिटी मार्केट में तेजी
कमोडिटी बाजार में कच्चे तेल और कीमती धातुओं में तेजी देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड करीब 1.5% चढ़कर 67 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गया है. वहीं, सोना 30 डॉलर की तेजी के साथ 3,400 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा है और चांदी भी 1.5% बढ़कर 38 डॉलर पर पहुंच गई है.
एफआईआई-डीआईआई डेटा
घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने लगातार 32वें दिन खरीदारी जारी रखी और बुधवार को बाजार में 1,800 करोड़ रुपए का निवेश किया. हालांकि, विदेशी निवेशक (FII) कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में मिलाकर 2,500 करोड़ रुपए की बिकवाली करते दिखे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जीएसटी दरों में कटौती पर चर्चा
गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) परिषद के मंत्रियों के समूह (GoM) ने इंडिविजुअल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर जीएसटी को घटाकर शून्य करने की सिफारिश की है. आज परिषद की बैठक में अन्य वस्तुओं और सेवाओं पर भी जीएसटी दरों में कटौती को लेकर चर्चा होने की संभावना है.
कॉरपोरेट एक्शन
इंडिया सीमेंट्स में ओपन ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए UltraTech Cement अपनी 6.5% तक की हिस्सेदारी बेचेगी. फ्लोर प्राइस 368 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. यह OFS आज नॉन-रिटेल और कल रिटेल निवेशकों के लिए खुला रहेगा.
दूसरी ओर, Clean Science में प्रमोटर्स अपनी 24% हिस्सेदारी बेच सकते हैं. इसके लिए 1,030 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लगभग 2,600 करोड़ रुपए की बड़ी ब्लॉक डील आज होने की संभावना जताई जा रही है.
ऑनलाइन गेमिंग बिल को मंजूरी
लोकसभा ने ऑनलाइन गेमिंग बिल को मंजूरी दे दी है. बिल के तहत मनी गेम्स पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाएगा, जबकि ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेमिंग को बढ़ावा दिया जाएगा.
Read More at www.zeebiz.com