
ज्योतिष में लक्ष्मी नारायण योग को बहुत शुभ माना जाता है. यह योग तब बनता है जब बुध और शुक्र किसी एक राशि में साथ आते हैं. यानी बुध और शुक्र की युति होती है. इस योग को अत्यंत लाभाकरी माना जाता है. जिनकी कुंडली में यह योग होता है, वह राजसी जीवन जीते हैं.

गुरुवार 21 अगस्त 2025 को शुक्र मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जबकि कर्क राशि में पहले ही बुध संचरण कर रहे हैं. ऐसे में कर्क राशि में बुध और शुक्र के साथ आने से लक्ष्मी नायारण योग का निर्माण होगा.

शुक्र और बुध की युति से बनने वाले लक्ष्मी नारायण योग का लाभ कई राशियों को मिलेगा. इस दौरान इन राशियों के भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और धन का लाभ होगा. आइये जानते हैं किन राशियों को यह योग देने वाला है अपार लाभ.

मिथुन राशि- शुक्र और बुध की युति से बनने वाला लक्ष्मी नारायण योग मिथुन राशि वाले जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाएगा. बिजनेस से जुड़े लोगों को अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. वहीं पारिवारिक जीवन भी शांतिपूर्ण और खुशहाल बना रहेगा.

वृश्चिक राशि- आपके लिए भी लक्ष्मी नारायण योग बेहद शुभ रहेगा. इस दौरान बुध और शुक्र ग्रह की कृपा आप पर रहेगी, जिससे बुद्धि-व्यापार में तेजी आएगी और सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. इस समय आपका कोई रुका हुआ काम भी पूरा हो सकता है.

मीन राशि- मीन राशि वालों को भी लक्ष्मी नायारण योग का शुभ लाभ मिलेगा. इस दौरान घर-परिवार या संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. निवेश आदि के लिए भी यह समय शुभ रहेगा. यह योग आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा.
Published at : 21 Aug 2025 08:00 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com