Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, Shanti Gold और RailTel समेत इन शेयरों पर रखें नजर – stocks to watch today clean science shanti gold india cements railtel jupiter wagons v-guard fortis innova captab poly medicure in focus on 21 august

Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी है तो मार्केट में काफी उठा-पटक दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो बुधवार 20 अगस्त को सेंसेक्स (Sensex) 213.45 प्वाइंट्स यानी 0.26% की बढ़त के साथ 81,857.84 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 69.90 प्वाइंट्स यानी 0.28% के उछाल के साथ 25,050.55 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

Shanti Gold International

RailTel Corporation of India

रेलटेल को एसडीसी प्रोजेक्ट के O&M (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस) के लिए केरल स्टेट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिशन से ₹35 करोड़ तो ओडिशा सरकार के हायर एडुकेशन डिपार्टमेंट से ₹15.4 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है।

Clean Science and Technology

सीएनबीसी आवाज के सूत्रों के मुताबिक प्रमोटर्स अशोक बूब और कृष्णा बूब ब्लॉक डील के जरिए क्लीन साइंड एंड टेक्नोलॉजी में अपनी 24% तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं। यह डील ₹2,626 करोड़ की हो सकती है और फ्लोर प्राइस ₹1,030 है।

अल्ट्राटेक सीमेंट 21-22 अगस्त को ऑफर-फॉर-सेल के जरिए इंडिया सीमेंट्स के 2.01 करोड़ शेयर (6.49% हिस्सेदारी) बेचने वाली है। इसके लिए फ्लोर प्राइस ₹368 तय किया गया है। आज 21 अगस्त इश्यू गैर-खुदरा निवेशकों के लिए खुलेगा। खुदरा निवेशकों के लिए इश्यू 22 अगस्त को खुलेगा।

आज कोल इंडिया, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, रेल विकास निगम, एएमजे लैंड होल्डिंग्स, भंडारी होजरी एक्सपोर्ट्स, बीएसएल, होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स, काकतीया सीमेंट शुगर एंड इंडस्ट्रीज, मनोरमा इंडस्ट्रीज, पुदुमजी पेपर प्रोडक्ट्स, रिलैक्सो फुटवियर्स, स्टाइरेनिक्स परफॉर्मेंस मटीरियल्स, थॉमस कुक (इंडिया) और यूनाइटेड वैन डेर होर्स्ट के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसके अलावा देव इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के स्प्लिट की भी आज एक्स-डेट है।

आज पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है)

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com