शिवम दुबे एशिया कप से बाहर, नहीं खेलेंगे मैच, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Shivam Dube: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम यूएई में जीत के लिए तैयार है। शुभमन गिल को टी-20 टीम का उप-कप्तान बना दिया गया है। बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड का ऐलान किया है।

एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही तय हो गया है कि मुंबई के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे को टीम में मौका नहीं मिलेगा। शिवम दुबे (Shivam Dube) के स्थान पर हेड कोच गौतम गंभीर विस्फोटक खिलाड़ी को टीम में स्थान दे सकते हैं। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए…

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025: तैयार हुई रिजेक्टेड प्लेयर्स की प्लेइंग-XI, चुनी हुई टीम से भी कहीं ज्यादा है दमदार

एशिया कप की टीम से बाहर होंगे Shivam Dube?

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने एशिया कप की स्क्वाड में स्थान दिया है। लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर द्वारा प्लेइंग-11 में उन्हें शामिल किया जाना मुश्किल मालूम दे रहा है। भारतीय टीम की स्क्वाड में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे को टीम में स्थान मिला है। ऐसे में बतौर ऑलराउंडर शिवम की प्लेइंग-11 में जगह बनना मुश्किल है।

ये खिलाड़ी करेगा Shivam Dube को रिप्लेस

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी टीम में स्थान मिला है। जैसा कि हम जानते हैं कि एशिया कप टी-20 फॉर्मेंट में खेला जा रहा है। ऐसे में रिंकू सिंह निचले क्रम में आकर अपनी ताबड़तोड़ पारी से टीम के स्कोर को बढ़ा सकते हैं। लिहाजा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर अंतिम एकादश में शिवम दुबे से पहले उन्हें तवज्जो मौका दे सकते हैं।

टी-20 के लिए खिलाड़ी हैं Shivam Dube, नहीं बन रही टीम में जगह?

इसमें कोई दोराय नहीं है कि मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शिवम दुबे एक शानदार बल्लेबाज हैं। वो टी-20 का शानदार खिलाड़ी है। उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 35 टी-20 खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 531 रन भी बनाए हैं। ये रन शिवम में 140 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान बल्लेबाज ने 4 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं।

शिवम निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने अब तक टी-20 इंटरनेशनल में 28 चौके और 14 छक्के लगाए हैं। शिवम दुबे बल्लेबाजी के साथ ही अपनी गेंदबाजी से भी विरोधियों को परेशान कर सकते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी-20 में अबतक 13 विकेट निकाले हैं। लेकिन स्ट्राइक रेट के मामले में वह रिंकू सिंह से काफी पीछे हैं।

इसलिए उन्हें एशिया कप 2025 के लिए प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है। रिंकू सिंह टी-20 में 161 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अबतक कुल 33 मैच खेले हैं। जहां पर उन्होंने 546 रन बनाए हैं। इसमें तीन हाफ सेंचुरी भी शामिल है। रिंकू ने टी-20 इंटरनेशनल में 45 चौके और 31 छक्के लगाए हैं।

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

डिसक्लेमर- शिवम दुबे (Shivam Dube) और रिंकू सिंह के स्ट्राइक रेट में काफी अंतर है। ऐसे में एशिया कप के चुनिंदा मैचों में कप्तान शिवम दुबे को बाहर बिठाकर रिंकू सिंह को मौका दे सकते हैं। हालांकि, ये एक संभावना है।

ये भी पढ़ें- सिर्फ टूरिस्ट बनकर यूएई जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, गौतम-सूर्या नहीं देंगे एक भी मैच में मौका

Read More at hindi.cricketaddictor.com