आरा में विवाहिता को जिंदा जलाया, दहेज नहीं देने पर मिली खौफनाक सजा, परिजनों का आरोप

बिहार के आरा में दहेज के लिए बुधवार को एक विवाहिता की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ले की है. दहेज उत्पीड़न से जुड़ी इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर बाइक और सोने की चेन की मांग पूरी न होने पर उसे जिंदा जलाकर मार डालने का गंभीर आरोप लगाया है.

पुलिस ने घटनास्थल पर बुलाई एफएसएल की टीम 

जानकारी के अनुसार मृतका टाउन थाना क्षेत्र के रोज मोहल्ला वार्ड नंबर 28 निवासी शाहिद खान की 34 वर्षीय पत्नी नासीन खातून है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ वन राज कुमार साह टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतका के ससुर से मिलकर घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया.

सूचना पाकर एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य को संकलन किया. इसके बाद पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया. प्रत्यक्षदर्शी सोनू खान ने बताया कि ‘हमलोग तीन दोस्त अपने घर के पास बैठे थे, तभी मोहल्ले का एक लड़का दौड़कर आया और कहा कि बेबी जल रही है. पूरा शरीर में आग लग हुआ था, हम बाल्टी में तुरंत पानी लाए और मेरे दोस्त ने बोरे को पानी में भिगोकर उसके शरीर पर डाल दिया.

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाए, लेकिन नसरीन पहले ही 90 प्रतिशत जल चुकी थी. दो से तीन मिनट के अंदर उसकी मौत हो गई. अक्सर नसरीन खातून के साथ मारपीट की जाती थी, जब कोई उसे बचाने जाता था, तो नसरीन का ससुर उसे गालियां देता था. कहता था कि यहां किसलिए आए हो? जलने के बाद ससुर ने अस्पताल तक ले जाने नहीं दिया. इसके बाद हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

इधर, मृतका के जीजा साहिल खान ने बताया कि उनके मायके वाले पहले पटना जिला के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के नेऊरा गांव में रहते थे और कई वर्षों से वर्तमान में पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित खिदिरपुर काटा पोखर ड्राइवर क्वार्टर में रहते हैं. उन्होंने बताया कि साली नसरीन खातून की शादी वर्ष 2016 में मार्च महीने में रौजा मोहल्ला वार्ड नंबर 28 निवासी वसी खान के पुत्र शाहिद खान से लेन-देन के साथ इस्लामिक रीति-रिवाज से की थी. शादी के एक साल तक सब कुछ ठीक था.

एक साल बीत जाने के बाद उसके पति व ससुराल वालों के जरिए उसे मारा पीटा जाने लगा. उसके पति और ससुराल वालों के जरिए मायके वालों से बाइक व सोने की चेन की मांग की गई. वह जब भी बीमार पड़ती तो उसके इलाज को लेकर पैसा व दवाइयां भी उसके मायके से ही आया करती थी. कई बार उसके ससुराल वाले उसे मारपीट कर मायके भेज देते थे. वह जब भी मायके आती थी तो उसे मोबाइल दिया जाता था, लेकिन जब वह ससुराल आती तो उसका पति सिम निकाल लेता था और मोबाइल छीन लेता था. उससे बात करने नहीं दी जाती थी. 

महिला के रिश्तेदार ने दी मायके वालों को सूचना

साहिल खान ने बताया कि इसके बड़े भाई महबूब खान का ससुराल भी उसी मोहल्ले में है. उन लोगों ने ही बुधवार की सुबह फोन कर सूचना दी गई के उसके ससुराल वालों ने उसे जला दिया है. सूचना पाकर परिजन उसके ससुराल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह आंगन में जली हुई पड़ी है. 

घटनास्थल पर पहुंचे एडीपीओ सदर-1 राज कुमार साह ने बताया कि ‘शुरुआती जांच में लग रहा है कि जहां महिला का किचन था, वहां इस घटना को अंजाम दिया गया है. FSL की टीम आई है, कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. अभी उसके ससुर को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.’

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: ‘एक जयचंद बिहार छोड़कर भागने वाला है’, तेज प्रताप ने मीडिया से कहा- अलर्ट रहिए

Read More at www.abplive.com