‘ट्रंप भारत पर नहीं लगाएंगे 25 फीसदी टैरिफ’, रूसी दूतावास प्रभारी ने बताया- पुतिन से मीटिंग के बाद क्या आईं रिपोर्ट्स

Donald Trump Tariffs: भारत में स्थित रूसी दूतावास के प्रभारी रोमन बाबुश्किन ने भारत और रूस के रिश्तों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि ‘जब लोग आपकी आलोचना करते हैं, तो समझ लीजिए आप सही दिशा में जा रहे हैं।’ इसके अलावा, बाबुश्किन ने अमेरिका द्वारा लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ पर भी बात की। इस पर वह कहते हैं कि ‘ट्रंप और पुतिन की मुलाकात पॉजिटिव रही है, जिसके बाद अब रिपोर्ट्स सामने आईं है कि अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाने का फैसला किया है।’

टैरिफ को लेकर क्या आईं रिपोर्ट्स?

अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने पर भारत पर अतिरिक्त टैरिफ का ऐलान किया। इस पर रोमन बाबुश्किन ने कहा कि ‘पिछले हफ्ते राष्ट्रपति पुतिन की अमेरिका में ट्रंप से मुलाकात पॉजिटिव रही, इससे अच्छे परिणाम निकले हैं। इसके बाद कुछ रिपोर्ट्स सामने आईं जिसमें कहा गया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाने का फैसला किया है।’

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: ‘भारत रूस के लिए बहुत खास…’, तेल विवाद के बीच रूसी दूतावास के प्रभारी ने अमेरिका को दिखाया आईना

उन्होंने आगे कहा कि ‘वैश्विक स्तर पर चाहे जो भी हो, हम भारत के साथ समाधान निकालने में सक्षम हैं। चाहें कितने भी बाहरी खतरें आए उसके बाद भी हम अपनी साझेदारी जारी रखेंगे।’

शिखर सम्मेलन की तैयारियां

रोमन बाबुश्किन ने कहा कि भविष्य में चीन में एससीओ शिखर सम्मेलन होना है। हमारे नेता वहां भी मिलने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने S-400 मिसाइल पर भी अपडेट देते हुए कहा कि ‘भारत को बाकी की S-400 मिसाइल प्रणाली तय किए गए समय पर मिल जाएगी। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति से यूक्रेन जंग रोकने के लिए मीटिंग की थी।

ये भी पढ़ें: भारत का पीछा क्यों नहीं छोड़ रहा अमेरिका? रूसी तेल आयात का अमेरिकी वित्त मंत्री ने फिर छेड़ा राग

Read More at hindi.news24online.com