KING100: रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कुली’ में विलेन का दमदार किरदार निभाने के बाद साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी चर्चा में बने हुए हैं. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है और नागार्जुन के अभिनय को खूब सराहा गया.
अब एक्टर ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका टाइटल ‘किंग100’ बताया जा रहा है. उन्होंने इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर भी खुलासा किया है. आइए बताते हैं सबकुछ.
नागार्जुन ने खोला किरदार का राज
हाल ही में जी तेलुगु टीवी शो ‘जयम्मु निश्चयमु रा’ पर जगपति के साथ बातचीत के दौरान नागार्जुन ने अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस बार वह लीड हीरो की भूमिका निभाते नजर आएंगे. अभिनेता ने कहा, “किंग100… इसकी तैयारी पिछले 6-7 महीनों से चल रही है. रा कार्तिक इसका निर्देशन कर रहे हैं. उन्होंने लगभग एक साल पहले मुझे इसकी कहानी सुनाई थी. यह एक शानदार फिल्म होगी. अब जब कुली रिलीज हो चुकी है, तो मैं इस पर काम शुरू करूंगा. यह मेरी अगली रिलीज होगी और इसमें एक्शन के साथ फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलेगा.”
नागार्जुन ने यह भी साफ किया कि हाल ही में कुली और कुबेर जैसी फिल्मों में जहां वे सह-कलाकार के रूप में नजर आए, वहीं इस बार ‘किंग100’ में वह पूरी तरह नायक की भूमिका निभाएंगे.
रा कार्तिक करेंगे निर्देशन
‘किंग100’ का निर्देशन तमिल फिल्ममेकर रा कार्तिक कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने निथम ओरु वानम का निर्देशन किया था, जिसमें अशोक सेलवन ने ट्रिपल रोल निभाया था और रितु वर्मा, अपर्णा बालमुरली व शिवात्मिका राजशेखर अहम भूमिकाओं में नजर आई थीं.
यह भी पढ़े: War 2 Box Office Records: फ्लॉप की कगार पर ‘वॉर 2’, फिर भी ऋतिक रोशन की 10 लाइफटाइम सुपरहिट फिल्मों को दिया मात, लिस्ट चौंकाने वाले
Read More at www.prabhatkhabar.com