भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत कर दी है। शुभमन गिल को इस चक्र के पहले मैच से ही टीम की कप्तानी सौंपी दी गई और सीरीज में भी युवा खिलाड़ियों को गौतम गंभीर ने प्राथमिकता दी है।
अब भारतीय टीम (Team India) को अगली टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज टीम के साथ में खेलनी है। ये घरेलू सीरीज है। मैदान पर लगातार मौजूदगी के चलते शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है। इस सीरीज में श्रेयस अय्यर को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। वहीं, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल उप-कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं। इस टीम में अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी के साथ ही सरफराज खान की भी वापसी मुमकिन है।
Team India को खेलनी है वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज
भारतीय टेस्ट टीम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। ये सीरीज अक्टूबर में खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से नरेंद्र मोदी स्टेडियम और दूसरा मैच 10 अक्टूबर से अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए लिहाज से ये सीरीज काफी अहम है। भारतीय टीम इस टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज को 2-2 पर समाप्त करने के बाद ये सीरीज खेलगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभमन गिल को इस श्रृंखला के लिए रेस्ट दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- अपने पसंदीदा 3 फ्लॉप खिलाड़ियों को गंभीर देंगे वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए मौका, 2-0 से Team India की हार पक्की
श्रेयस अय्यर कर सकते हैं Team India की कप्तानी
भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ स्क्वाड में स्थान नहीं मिला था। लेकिन सेलेक्टर्स उन्हें घरेलू मैदान पर खेली जाने वाली वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में उन पर टीम को चैंपियन बनाने का दबाव होगा।
श्रेयस की कप्तानी की पिछले दिनों एक्सपर्ट्स ने काफी तारीफ की है। श्रेयस ने टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट डेब्यू मैच में ही शतक लगाया था। वो इस समय लय में है, ऐसे में उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को उप-कप्तान बनाया जा सकता है।
सरफराज, शमी और अक्षर की हो सकती है Team India में वापसी
कैरेबियाई देश के खिलाफ इस घरेलू सीरीज में बल्लेबाज सरफराज खान, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। ये तीनों खिलाड़ी काफी समय से टीम से बाहर हैं। लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्हें वापसी का मौका मिल सकता है। सेलेक्टर्स श्रृंखला में इन्हें वापसी का मौका दे सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसी हो सकती है Team India
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सेलेक्टर्स द्वारा चुनी जाने वाली टीम के बारें में बात करें तो सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल निभाते नजर आ सकते हैं। सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अभिमन्यु ईश्वरन को मीडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी मिल सकती है। इस श्रृंखला में अभिमन्यु को डेब्यू का मौका गौतम गंभीर दे सकते हैं। उन्हें लंबे समय से स्क्वाड में स्थान मिल रहा है, लेकिन प्लेइंग-11 में खिलाड़ी को मौका नहीं मिल रहा है।
गेंदबाजी की बात करें तो टीम में शामिल ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर स्पिन के विकल्प होंगे। वहीं, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी स्क्वाड में जगह मिल सकती है। वहीं, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा पेस अटैक की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। वो एशिया कप की स्क्वाड का हिस्सा हैं। साथ ही आगामी सीरीज में उनका खेलना तय है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 खिलाड़ियों की संभावित टीम (Team India)-
यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।
Team India-वेस्टइंडीज टेस्ट मैचों का शेड्यूल-
टेस्ट |
तारीख |
वेन्यू |
पहला टेस्ट | 2-6 अक्टूबर | नरेंद्र मोदी स्टेडियम |
दूसरा टेस्ट | 10-14 अक्टूबर | अरुण जेटली स्टेडियम |
डिसक्लेमर- वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ अभी टीम का अनाउंसमेंट नहीं हुई है। इस टीम में बदलाव हो सकता है। ये टीम एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर लिखी गई है।
ये भी पढे़ं- वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने, सूर्या (कप्तान), गिल, संजू, अभिषेक, जायसवाल….
Read More at hindi.cricketaddictor.com