रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए कहां होगी पुतिन-ट्रंप-जेलेंस्की की बैठक? तैयारियां शुरू

रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए अमेरिका में बड़ी बैठक हुई है। राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि उन्होंने कई युद्ध रुकवाए हैं और इस युद्ध को भी रुकवाएंगे। सभी नेताओं का कहना था कि बैठक सकारात्मक रही है। अब पुतिन, ट्रंप और जेलेंस्की के बीच त्रिपक्षीय बैठक होने वाली है। व्हाइट हाउस के अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक के साथ-साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी वाली त्रिपक्षीय बैठक के लिए कई स्थानों पर विचार किया जा रहा है।

कहां हो सकती है बैठक?

अधिकारियों ने बताया कि इनमें बुडापेस्ट और स्विट्जरलैंड भी शामिल हैं। एक अधिकारी ने बताया कि ट्रंप ने स्वयं हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन के साथ हाल ही में फोन पर बातचीत में बुडापेस्ट की संभावना पर चर्चा की थी। अधिकारियों ने बताया कि अगले शिखर सम्मेलन के लिए भी अभी कुछ तय नहीं हुआ है। दोनों आयोजनों के लिए कई स्थलों का चयन किया गया है तथा उन पर चर्चा की जा रही है।

—विज्ञापन—

जेलेंस्की बोले- नहीं जाऊंगा मॉस्को

पुतिन ने ट्रंप को जेलेंस्की से मुलाकात के स्थान के तौर पर मॉस्को का प्रस्ताव दिया था। यह सोमवार की ही बात है जब सभी नेता व्हाइट हाउस में मिले थे, लेकिन जेलेंस्की ने इस प्रस्ताव को तुरंत ठुकराते हुए कहा कि वे आक्रांता देश की राजधानी में नहीं जा सकते।

जेलेंस्की के यूरोपीय सहयोगियों ने जिनेवा को इस मुलाकात का उपयुक्त स्थल बताया है, लेकिन जिनेवा को लेकर कोई पुष्टि अभी पुतिन की तरफ से नहीं आई है। साथ ही त्रिपक्षीय वार्ता के लिए बुडापेस्ट को संभावित स्थल के तौर पर चुना जा सकता है, लेकिन बैठक की जगह और मसौदे को लेकर पुतिन की हरी झंडी का इंतजार है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें : भारत का पीछा क्यों नहीं छोड़ रहा अमेरिका? रूसी तेल आयात का अमेरिकी वित्त मंत्री ने फिर छेड़ा राग

यूक्रेन को कैसे मिलेगी सुरक्षा गारंटी?

वहीं ट्रंप ने यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने की बात तो कही है, लेकिन जमीन पर अमेरिकी सैनिकों को तैनात नहीं करने का वादा किया है, जिससे यह सवाल उठता है कि यूक्रेन को कितनी सुरक्षा गारंटी मिलेगी। यूक्रेन को लेकर अमेरिका की सुरक्षा योजनाओं की जानकारी सामने नहीं आई है; इस पर अभी गंभीरता से विचार चल रहा है। फॉक्स न्यूज़ को बताया गया कि ट्रंप की सरकार यूक्रेन को हवाई सहायता प्रदान करने और यूरोपीय सहयोगियों की सहायता करने के लिए तैयार है।

Read More at hindi.news24online.com