Video: खुले नाले में साइकिल समेत गिरा 60 साल का बुजुर्ग, सामने आया नगर निगम की लापरवाही का वीडियो

UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक बार फिर नगर निगम की लापरवाही का मामला सामने आया है. आए दिन खुले नाले में गाड़ियां और लोग गिरकर घायल हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अभी तक इस पर ध्यान नहीं दे रहे. राजेंद्र नगर कॉलोनी में एक 60 साल के बुजुर्ग साइकिल चलाते हुए खुले नाले में जा गिरे. अचानक हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

खुले नालों की वजह से हो रहे हैं हादसे

आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और किसी तरह बुजुर्ग को बाहर निकाला. गनीमत रही कि समय पर मदद मिलने से उनकी जान बच गई, लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है. खुले नालों के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं. लोग कई बार नगर निगम से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. यही वजह है कि लोग हर समय डर के साए में जी रहे हैं.


गौरतलब है कि इसी महीने 11 अगस्त को तिवारीपुर थाना क्षेत्र के घोसीपुरवा मोहल्ले में खुले नाले में डूबने से 8 साल की मासूम आफरीन की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा साफ झलक रहा है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिरकार कितने हादसों के बाद प्रशासन जागेगा?

नगर निगम से खुले नालों को ढकने के लिए की गई अपील

स्थानीय लोगों ने बताया कि नालों पर ढक्कन लगाने की मांग कई बार उठ चुकी है, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है. हादसों का डर इतना है कि बच्चे और बुजुर्ग घर से बाहर निकलने से कतराते हैं. वहीं, बरसात के मौसम में पानी भर जाने के कारण खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि नाले का पता ही नहीं चलता.

लोगों ने नगर निगम से अपील की है कि जल्द से जल्द खुले नालों को ढका जाए, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों. वरना आए दिन ऐसे हादसे होते रहेंगे और निर्दोष लोगों की जान खतरे में पड़ती रहेगी.

ये भी पढ़ें- Video: रैली में लड़की ने किया अश्लील डांस, देखने जुटी भारी भीड़, लोग बोले- बेरोजगारी चरम पर

Read More at www.abplive.com