फ्लॉप की कगार पर ‘वॉर 2’, फिर भी ऋतिक रोशन की 10 लाइफटाइम सुपरहिट फिल्मों को दिया मात, लिस्ट चौंकाने वाले

War 2 Box Office Records: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी मेगा बजट एक्शन-थ्रिलर ‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को रिलीज हुई और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर यह फिल्म सीधे रजनीकांत की कुली से टकराई, जिसे इस साल का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश माना जा रहा है. फिल्म ने 2 दिनों में 100 करोड़ कमा लिया था और इसके बाद फिल्म की कामनै में गिरावट दर्ज की जाने लगी.

ऐसे फिल्म ने अब 7 दिनों में 192.93 करोड़ रुपये कमाए हैं, लेकिन खास बात है कि धीमी रफ्तार के बावजूद वॉर 2 ऋतिक रोशन की 10 हिट फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़ चुकी है.

ऋतिक रोशन की फिल्मों के रिकॉर्ड टूटे

‘वॉर 2’ ने कमाई के मामले में ऋतिक रोशन की कई सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है:

  • काइट्स – 49.27 करोड़
  • गुजारिश – 29.32 करोड़
  • मोहनजोदड़ो – 58 करोड़
  • बैंग-बैंग – 181.03 करोड़
  • अग्निपथ – 115 करोड़
  • जिंदगी ना मिलेगी दोबारा – 90.27 करोड़
  • जोधा अकबर – 56.04 करोड़
  • विक्रम वेधा – 78.66 करोड़
  • काबिल – 103.84 करोड़
  • सुपर 30 – 146.94 करोड़

अब इन सबके ऊपर ‘वॉर 2’ का नाम जुड़ चुका है, जिसने एक हफ्ते में ही इन फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है.

2025 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म

फिल्म ने सिर्फ पहले हफ्ते में ही अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 (183.38 करोड़), अजय देवगन की रेड 2 (173.44 करोड़), केसरी 2, सिकंदर, स्काई फोर्स और आमिर खान की सितारे जमीन पर को पछाड़ दिया है.

इसके साथ ही ‘वॉर 2’ अब 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है और जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल होकर और बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करने की तैयारी में है.

यह भी पढ़े: Coolie Box Office Records: दुनियाभर में रजनीकांत की ‘कुली’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 5 दिनों में साउथ से बॉलीवुड तक रच दिया इतिहास

Read More at www.prabhatkhabar.com