‘Trump ने ट्रेड बंद करने की धमकी से रुकवाया था भारत-पाक युद्ध’, व्हाइट हाउस ने फिर अलापा राग

Operation Sindoor: शांति समझौते के लिए अमेरिका ने फिर अपना पुराना राग अलापा है। व्हाइट हाउस ने फिर दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाक युद्ध रुकवाया। इसके लिए ट्रंप ने ट्रेड का इस्तेमाल किया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने प्रेस कॉन्फ्रेस में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच शांति कायम करने की दावे के दोहराया है।
बता दें कि भारत के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ। इसमें 26 नागरिकों की मौत हुई थी। इससे भारत-पाक के बीच झड़प शुरू हुआ। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (POK) में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था।

पाकिस्तान ने लगाई थी गुहार

भारत-पाक युद्ध को रोकने का दावा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कई बार कर चुके हैं। लेकिन हकीकत कुछ और है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) ने ही भारतीय डीजीएमओ से सीजफायर का अनुरोध किया था। इसके बाद सीजफायर पर सहमति बनी थी।

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com