War 2 Box Office Collection Day 6: क्या ‘वॉर 2’ का खेल होने वाला है खत्म? 6ठे दिन भी घटी कमाई, कैसे वसूल पाएगी भारी-भरकम बजट?

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर ‘वॉर 2’ उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है. हालांकि इसकी शुरुआत अच्छी हुई थी और ओपनिंग वीकेंड पर भी इसका कलेक्शन शानदार रहा. लेकिन वीकडेज आते ही इसकी कमाई पर जैसे ग्रहण लग गया है. पहले सोमवार तो ये सिंगल डिजीट में ही सिमट गई. चलिए जानते हैं ‘वॉर 2’ ने रिलीज के 6ठे दिन यानी पहले मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?

वॉर 2’ ने 6ठे दिन कितनी की कमाई?
वाईआरएफ यूनिवर्स की छठी फिल्म ‘वॉर 2’ का रिलीज से पहले काफी बज बन गया था. फिर 14 अगस्त को अयान मुखर्जी निर्देशित इस भारी भरकम बजट में बनी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. हालांकि इस फिल्म को रजनीकांत की ‘कुली’ से क्लैश भी करना पड़ा था लेकिन इसकी ओपनिंग जबरदस्त रही. इसके बाद ओपनिंग वीकेंड तक ये दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में भी कामयाब रही जिसके चलते इसने शानदार कमाई भी कर ली. लेकिन फर्स्ट मंडे के टेस्ट में ‘वॉर 2’ फेल हो गई. अब पहले मंगलवार को भी इसका बॉक्स ऑफिस पर सत्यानाश हो गया है. इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो

  •  ‘वॉर 2’ ने रिलीज के पहले दिन 52 करोड़ से खाता खोला था.
  • दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 57.35 करोड़ रुपये रहा और तीसरे दिन इसने 33.25 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • वहीं चौथे दिन इसने 32.15 करोड़ और 5वें दिन 8.75 करोड़ का कारोबार किया.
  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘वॉर 2’ ने रिलीज के छठे दिन 8.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘वॉर 2’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 192.75 करोड़ रुपये हो गई है.

 ‘वॉर 2’ अब तोड़ने वाली है हाउसफुल 5 का रिकॉर्ड
 ‘वॉर 2’ की कमाई में वीकडेज में काफी गिरावट देखी जा रही है. बावजूद इसके एक-एक कर साल 2025 की टॉप फिल्मों की कमाई को भी रौंदती जा रही है. 5वें दिन जहां ‘वॉर 2’ ने ‘रेड 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए 2025 की पाँचवीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया था तो वहीं अब ये यह ‘हाउसफुल 5’ (198.41 करोड़) को मात देने से इंचभर दूर है. सातवें दिन ‘वॉर 2’  हर हालत में हाउसफुल 4 को पछाड़ देगी और इसी के साथ साल की चौथी सबसे  ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बन जाएगी. 

 ‘वॉर 2’ का खेल खत्म?
वहीं घटती कमाई देखते हुए वॉर 2 के लिए हालात मुश्किल होते दिख रहे हैं. निगेटिव रिव्यू की वजह से हफ़्ते के बीच में दर्शकों की संख्या और भी कम होने की आशंका है. वहीं वाईआरएफ की यह जासूसी थ्रिलर 325 करोड़ (कोईमोई के मुताबिक) के भारी-भरकम बजट में बनी है और इसने 5 दिनों में अनुमानित लागत का केवल 58% से थोड़ा ज्यादा ही वसूल किया है. ऐसे में ‘वॉर 2’ मेकर्स के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकती है. 

 

ये भी पढ़ें:-15 साल में ही डैशिंग लुक्स में हीरो को भी मात दे रहे हैं संजय दत्त के बेटे शाहरान दत्त, देखें 10 शानदार तस्वीरें

Read More at www.abplive.com