IRFC Share Price: सरकारी रेल कंपनी- इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRFC) ने सूरत इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (SITCO) के साथ ₹199.70 करोड़ के नए टर्म लोन के लिए समझौता किया है। इस फंडिंग से भारत के पहले इंटरनेशनल स्टैंडर्ड वाले सूरत मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (MMTH) के डेवलपमेंट में मदद मिलेगी।
क्यों खास है सूरत MMTH
यह प्रोडेक्ट यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए रेल, मेट्रो, BRTS, सिटी और रीजनल बसें, ऑटो और टैक्सी जैसे इंटरमीडिएट ट्रांसपोर्ट विकल्पों को इंटीग्रेट करेगी। साथ ही स्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर और यात्री सुविधाओं को भी अपग्रेड किया जाएगा।
SITCO असल में रेल मंत्रालय और गुजरात सरकार का ज्वाइंट वेंचर है। वही इस प्रोजेक्ट को विकसित कर रहा है। लोन एग्रीमेंट मंगलवार 19 अगस्त को SITCO के नई दिल्ली कार्यालय में हुआ। इसमें SITCO की ओर से निदेशक मोहित कुमार और कंपनी सचिव नम्रता माखरिया, जबकि IRFC की ओर से महाप्रबंधक (वित्त) आशीष सैनी मौजूद रहे।
प्रोजेक्ट को मिलेगा वित्तीय बल
IRFC की यह वित्तीय मदद सूरत MMTH के अलग-अलग कंपोनेंट के निर्माण में इस्तेमाल की जाएगी। इससे प्रोजेक्ट फाइनेंशियल तौर पर मजबूत होगा और इसे लॉन्ग टर्म के लिए स्थिरता मिलेगी। साथ ही, समय पर परियोजना को पूरा करने में तेजी आएगी। यह क्षेत्रीय आर्थिक विकास के साथ-साथ भारत की ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर कैपिसिटी को भी बढ़ावा देगा।
IRFC के शेयरों का हाल
IRFC के शेयर मंगलवार, 19 अगस्त को बीएसई पर 1.56% की बढ़त के साथ ₹126.80 पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक ने 5.65% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। बीते एक साल में यह 29.61% नीचे आया है। हालांकि, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 2.01% का मामूली रिटर्न दिया है। IRFC का मार्केट कैप 1.66 लाख करोड़ रुपये है।
IRFC का कारोबार क्या है?
IRFC यानी Indian Railway Finance Corporation भारतीय रेलवे की मदद के लिए बनी एक सरकारी कंपनी है। इसका मुख्य काम रेलवे के बड़े प्रोजेक्ट्स जैसे नई ट्रेनें, स्टेशन, सिग्नल सिस्टम और वर्कशॉप्स के लिए पैसे जुटाना और फाइनेंस करना है।
IRFC रेलवे को लंबी अवधि के लिए लोन और बॉन्ड के जरिए पैसा देती है, ताकि ये प्रोजेक्ट समय पर पूरे हों और रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार बेहतर होता रहे। कंपनी का मुनाफा मुख्य रूप से इस लोन पर मिलने वाले ब्याज और बॉन्ड इश्यू से आता है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com