Top 7 Bhojpuri Horror Movies: जब भी हॉरर फिल्मों की बात होती है, तो लोगों के जहन में सबसे पहले हॉलीवुड और बॉलीवुड का नाम आता है. हॉलीवुड की फिल्में तो दुनियाभर में अपने डरावने इफेक्ट्स और दमदार कहानी के लिए जानी जाती हैं, वहीं बॉलीवुड भी स्त्री, राज और भूल भुलैया जैसी फिल्मों से दर्शकों को खूब डराता और हंसाता रहा है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि भोजपुरी सिनेमा भी हॉरर फिल्मों में पीछे नहीं है? जी हां, भोजपुरी इंडस्ट्री ने भी कई ऐसी फिल्में बनाई हैं, जिन्हें देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. खास बात यह है कि इन फिल्मों में डर के साथ कॉमेडी और रोमांस का तड़का भी मिल जाता है, जिससे दर्शकों का मनोरंजन दोगुना हो जाता है. आइए जानते हैं भोजपुरी की उन बेहतरीन हॉरर फिल्मों के बारे में, जो आपको जरूर देखनी चाहिए.
बैरी कंगना
भोजपुरी सिनेमा की सबसे चर्चित हॉरर फिल्मों में से एक है बैरी कंगना. साल 1992 में रिलीज हुई इस फिल्म में कुणाल और मीरा माधुरी मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म की कहानी और डरावने सीन ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. इसकी सफलता के बाद इसका दूसरा पार्ट भी बना, जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन और काजल राघवानी नजर आए. बैरी कंगना को आज भी लोग यूट्यूब पर देखकर डर और रोमांच का मजा लेते हैं.
कलयुगी ब्रह्मचारी 2
अगर आप हॉरर, एक्शन और रोमांस का कॉम्बिनेशन देखना चाहते हैं, तो कलयुगी ब्रह्मचारी 2 आपके लिए परफेक्ट फिल्म होगी. इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू और ऋचा दीक्षित लीड रोल में नजर आते हैं. इस फिल्म में रोमांचक हॉरर सीन के साथ मसालेदार एक्शन और रोमांस भी देखने को मिलेगा.
प्रेत की प्रेम कहानी
क्या आपने कभी सोचा है कि कोई इंसान भूत से प्यार कर सकता है? अगर नहीं, तो प्रेत की प्रेम कहानी देखकर आपको यह अनुभव हो जाएगा. इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू को एक प्रेत आत्मा से प्यार हो जाता है. कहानी जितनी अनोखी है, उतनी ही डरावनी भी. फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है और दर्शक इसे बार-बार देखकर एन्जॉय करते हैं.
पति पत्नी और भूतनी
भोजपुरी फिल्मों में हॉरर और कॉमेडी का सबसे मजेदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है पति पत्नी और भूतनी में. यश कुमार मिश्रा और ऋचा दीक्षित की यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी एक शादीशुदा कपल पर आधारित है, जिसके पीछे एक भूतनी पड़ जाती है. डरावनी कहानी के साथ इसमें कॉमेडी का भरपूर डोज है, जिससे दर्शक हंसते-हंसते डर का मजा ले पाते हैं.
नंदिनी
गौरव झा और संचिता बनर्जी की फिल्म नंदिनी एक प्रेत आत्मा के बदले की कहानी है. यह फिल्म उन लोगों को काफी पसंद आई थी, जो हॉरर के शौकीन हैं. फिल्म में आत्मा के डर और बदले को इस तरह दिखाया गया है कि दर्शक खुद को कहानी से जोड़ लेते हैं. नंदिनी को यूट्यूब पर भी देखा जा सकता है.
भूल भुलैया
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया से प्रेरित होकर भोजपुरी में भी इसी नाम की फिल्म बनी. गौरव झा और काजल राघवानी स्टारर इस फिल्म में एक परिवार दहेज के लिए अपनी बहू की हत्या कर देता है. लेकिन यहीं से कहानी में ट्विस्ट आता है, क्योंकि मरी हुई बहू की आत्मा वापस लौटकर बदला लेती है. फिल्म में गौरव और काजल के अलावा ऋतु सिंह, अनिता रावत और संजय पांडे जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को बांधे रखा.
बाप रे बाप
साल 2017 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म बाप रे बाप ने भी दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. गौरव झा और आंचल सोनी स्टारर इस फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और हॉरर का जबरदस्त मिश्रण है. फिल्म ने अपने मजेदार डायलॉग्स और डरावनी कहानी से दर्शकों का दिल जीत लिया था.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: निरहुआ के लिए आम्रपाली दुबे और मोनालिसा ने रखा तीज व्रत, ‘रखिहा सेनुरवा के लाज’ गाने में एक्ट्रेस ने सजाया सुहाग का सिंदूर
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान संग रोमांस करेंगे पवन सिंह, ‘प्यार में हैं हम’ गाने के फर्स्ट लुक में दिखा रोमांटिक अंदाज
Read More at www.prabhatkhabar.com