Trump-Zelensky Meeting: रूस के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी मुलाकात हो चुकी है। हालांकि, इस मुलाकात में भी सीजफायर पर बात नहीं बन पाई है। वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप के साथ बातचीत काफी अच्छी रही, लेकिन अभी और अच्छा समय आना बाकी है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी दे। जेलेंस्की ने मेलानिया के लिखे पत्र का भी जिक्र किया।
कैसी रही दोनों नेताओं की मुलाकात?
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई। इस मीटिंग में जेलेंस्की ने कहा कि ‘राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही, लेकिन सबसे अच्छा अभी आना बाकी है। हमने इस दौरान कई संवेदनशील मुद्दों पर बात की है, जिनमें से पहला सुरक्षा गारंटी का मुद्दा रहा।’ उन्होंने कहा कि ‘हम सभी इस जंग को खत्म करना चाहते हैं। इसके लिए अमेरिका को संकेत देने होंगे कि वो सुरक्षा गारंटी के लिए तैयार हैं।’
ये भी पढ़ें: ‘युद्ध खत्म करने का अच्छा मौका’ जेलेंस्की संग मीटिंग में बोले ट्रंप
#WATCH | Washington, DC | Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy says, “We had a very good conversation with President Trump. It was a good one but the best is yet to come. We spoke about very sensitive points, the first one being security guarantees… The security in Ukraine… pic.twitter.com/v2xp0doy7X
—विज्ञापन—— ANI (@ANI) August 18, 2025
जंग खत्म करने पर राजी जेलेंस्की
दोनों नेताओं के बीच मीटिंग में जंग रोकने पर बात नहीं बनी है, लेकिन जेलेंस्की का कहना है कि वो चाहते हैं कि ये युद्ध खत्म हो जाए। इसके लिए अमेरिकी और यूरोपीय सहयोगियों का समर्थन मिलना चाहिए।’ इस मीटिंग में ट्रंप और जेलेंस्की ने पुतिन के साथ मुलाकात पर भी बात की। जेलेंस्की भी ट्रंप की सुझाई गई त्रिपक्षीय बैठक पर राजी हैं। उन्होंने कहा कि ‘इसके लिए हम तैयार हैं। यह एक अच्छा आईडिया है।’
इसके साथ ही ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने भी पुतिन को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने जंग की वजह से जान गंवा रहे लोगों और बच्चों को लेकर चिंता जताई। इसको लेकर जेलेंस्की ने मेलानिया को धन्यवाद दिया है।
ये भी पढ़ें: ‘मैंने पुतिन को फोन किया और फिर…’, जेलेंस्की से मुलाकात के बात ट्रंप का बड़ा बयान
Read More at hindi.news24online.com