हफ्ते के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही ऊंचाई पर खुले और दिनभर मजबूती बनाए रखी. घरेलू फंड्स की जोरदार खरीदारी, रिलायंस का ब्रेकआउट और मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी इस रैली के अहम कारण रहे. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि कल की रिकवरी ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया और बाजार ने ओवरसोल्ड स्थिति से उबरना शुरू किया है.
क्या है आज तेजी की वजह?
बाजार की तेजी के पीछे कई प्रमुख कारण रहे. सबसे पहले घरेलू फंड्स ने जबरदस्त खरीदारी की और कल भी सिर्फ स्टॉक्स में खरीद जारी रही. वहीं, विदेशी निवेशकों (FIIs) की ओवरसोल्ड पोजिशन बनी हुई है, जिससे बाजार पर दबाव सीमित हुआ. इंडेक्स फ्यूचर्स में नेट लॉन्ग अब भी 10% से नीचे है, लेकिन शॉर्टकवरिंग की पहली लहर कल आ चुकी है. मार्केट गरु का मानना है कि अगर निफ्टी कल के हाई को पार करके टिकता है तो और बड़ी शॉर्टकवरिंग देखने को मिलेगी.
Reliance के ब्रेकआउट से और कितनी तेजी?
रिलायंस इंडस्ट्रीज का ब्रेकआउट इस समय बेहद अहम माना जा रहा है. सही समय पर आया यह ब्रेकआउट निफ्टी को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है. अगर रिलायंस का शेयर 1,400 रुपये के ऊपर क्लोज होता है तो इसमें और तेजी आएगी और यह निफ्टी को भी नई ऊंचाइयों की ओर ले जा सकता है.
मिड-स्मॉलकैप की तेजी में क्या खरीदें?
निवेशकों ने मिड और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी की शुरुआत की है, जिसके चलते इन शेयरों में तेज रुझान दिखा. एक्सपर्ट्स के मुताबिक तीन सेक्टर पर खास फोकस रखना चाहिए, टेक्सटाइल, ऑटो एंसिलरी और फार्मा.
कॉटन पर इंपोर्ट ड्यूटी में राहत से टेक्सटाइल सेक्टर को सीधा फायदा मिल रहा है और शेयरों में तगड़ी तेजी आई. ऑटो कंपनियों की रैली के बाद अब ऑटो एंसिलरी शेयरों में अच्छी खरीदारी हो रही है. फार्मा सेक्टर में भी लगातार डिमांड के चलते निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है. PNB Housing के F&O बैन से बाहर आते ही इस शेयर में अच्छी तेजी दर्ज हुई. ग्लोबल ट्रेड से जुड़े शेयरों में रिकवरी आई और Tata Motors ने मजबूत बढ़त दिखाई.
Read More at www.zeebiz.com