Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 20 अगस्त को कैसी रह सकती है इसकी चाल – market outlook the market closed with gains know how it may move on august 20

Market trend : 19 अगस्त को दलाल स्ट्रीट पर तेजड़ियों की पकड़ मजबूती रही। भारतीय शेयर सूचकांकों ने लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त बनाए रखी और निफ्टी 25,000 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा। वहीं निफ्टी बैंक भी रिकवरी देखने को मिला। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खासी तेजी रही। स्टॉक्स की बात करें तो तेल-गैस, ऑटो, FMCG शेयरों में खरीदारी रही जबकि PSU बैंक, एनर्जी, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। तो वहीं आज के बाजार में डिफेंस, फार्मा शेयरों में काफी प्रेशर दिखा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 370.64 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 81,644.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 103.70 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 24,980.65 के स्तर पर बंद हुआ।

टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, सिप्ला, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम निफ्टी के टॉप लूजर में शामिल हुए।

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे का कहना है कि निफ्टी सकारात्मक शुरुआत के बाद मज़बूती में रहा। ऊपरी स्तर पर, यह 25000 तक पहुंच गया जहां इसे शुरुआती रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। RSI इंडीकेटर तेजी के क्रॉसओवर में है, जो मज़बूत सकारात्मक गति का संकेत देता है। आगे चलकर इंडेक्स में मज़बूती बनी रह सकती है और यह मजबूती 25000 के ऊपर और भी बढ़ती दिखाई देगी। नीचे की तरफ निफ्टी में 24800 पर सपोर्ट बना है, जब तक निफ्टी अपने सपोर्ट लेवल के ऊपर बना रहेगा तब तक बाजार पॉजिटिव संकेत देगा।

चॉइस ब्रोकिंग के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट मंदार भोजने ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार पॉजिटिव नोट के साथ बंद होने में कामयाब रहें। निफ्टी ने 25,000 का आंकड़ा फिर से हासिल कर लिया। सेंसेक्स 370.64 अंक या 0.46 फीसदी बढ़कर 81644.39 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 103.7 अंक या 0.42फीसदी बढ़कर 24,980.65 पर बंद हुआ। फार्मा को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, मीडिया, ऑटो, तेल एवं गैस में 1% की बढ़ोतरी हुई है।

टेक्निकल मोर्चे पर एक गैप-अप ओपनिंग के बाद, निफ्टी 2 सत्रों तक साइडवेज-टू-बुलिश ट्रेंड में बना रहा। निफ्टी ने 20, 50, 100 और 200 EMAs पर सपोर्ट बनाया, जो मजबूती का संकेत है। यदि निफ्टी 25,050 से ऊपर बना रहता है, तो आने वाले सत्रों में इसके 25,250 और 25,500 की ओर बढ़ने की संभावना है।

उन्होंने आगे कहा कि कुल मिलाकर देखें तो बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है। और बाजार में आई किसी भी गिरावट को खरीदारी के मौके के रुप में देखना चाहिए। 55 पर स्थित RSI ऊपर की ओर बढ़ रहा है, जो पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत है।

हालांकि, बैंक निफ्टी का प्रदर्शन कमजोर बना हुआ है और यह अभी भी अपने हालिया ब्रेकआउट से नीचे कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में तत्काल रजिस्टेंस 56,000 पर है, अगर बैंक निफ्टी इस लेवल को पार करता है तो इसमें तेजी देखने को मिलेगी। वहीं नीचे की ओर 54,995 (100 EMA) पर सपोर्ट बना हुआ है। जब तक बैंक निफ्टी 56,000 से नीचे बना रहता है, तब तक निफ्टी की तुलना में इसका रुझान सीमित दायरे से लेकर कमज़ोर तक रहने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com