Video: इसे कहते हैं आफत मोल लेना! मना करने पर भी सैलाब में आया, बहता चला गया युवक, देखें वायरल वीडियो

Maharashtra News: महाराष्ट्र में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. मुंबई समेत कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं, जहां लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इसी बीच वाशिम जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो लोगों की लापरवाही और आफत मोल लेने की प्रवृत्ति को दर्शाती है. यहां एक युवक ने बाढ़ के सैलाब में जान जोखिम में डालकर आगे बढ़ने की जिद की, जिससे उसकी जान खतरे में आ गई, लेकिन किस्मत अच्छी थी कि वह बच गया.

लोगों ने शख्स को रोकने की कोशिश की

वाशिम में भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई और पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. वहां पर मौजूद लोग उसे मना कर रहे थे, लेकिन वह बिना किसी की सुने आगे बढ़ता रहा. ऐसा लग रहा था मानों वह किसी पागलपन पर उतारू हो. जैसे ही वह सड़क पर आगे बढ़ा, पानी की लहरों का एक जोरदार झोंका आया और उसे बहा ले गया. यह देखते हुए कि स्थिति कितनी खतरनाक थी, लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. बाढ़ में बहने से पहले उसने मोबाइल फोन किसी दूसरे शख्स की तरफ फेंक दिया, ताकि फोन खराब न हो.

लोग इस घटना को देखकर वीडियो बनाते रहे

इसे देखकर ऐसा लगा कि शख्स के लिए उसकी जान से ज्यादा उसका मोबाइल कीमती है.उसके बाद युवक तमाम लोगों की आंखों के सामने काफी दूर तक बहता चला गया. लोग इस घटना को देखकर वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की. हालांकि, किस्मत से इस युवक को थोड़ा तैरना आता था, जिसकी वजह से वह पानी से बाहर निकलने में सफल रहा और अपनी जान बचा ली. घटना के बाद लोगों ने इस युवक की लापरवाही पर सवाल उठाए और कहा कि ऐसे में अपनी जान से ज्यादा मोबाइल की फिक्र करना समझ से परे है.

Read More at www.abplive.com