एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया BCCI ने किया ऑफिशियल ऐलान, सिराज-पंत समेत ये स्टार खिलाड़ी हुए बाहर

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का बिगुल 9 सितंबर से बजने जा रहा है। इस इवेंट का आयोजन हांगकांग के ओपनिंग मैच के साथ होगा। भारत अपने अभियान का आगाज यूनाइटेड अरब अमारीरात के खिलाफ मैच से करेगा। इस बार इस टूर्नामेंट में दो नई टीमों को जोड़ा गया है, जिसमें यूएई और हांगकांग का नाम शामिल है।

ऐसे में एशिया कप और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। फैंस के लिए खुशखबरी की बात यह है कि इस खिताबी जंग के लिए फाइनली बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए घोषित हुई इस टीम से कई स्टार खिलाड़ी ड्रॉप भी हुए हैं।

एशिया कप 2025 के लिए अफ़ग़ानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, MI-GT-RR से खेलने वाले स्टार प्लयेर्स को मिली जगह

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या को मिली कप्तानी

एशिया कप 2025 का आयोजन काफी माथापच्ची होने के बाद इसकी मेजबानी के लिए बीसीसीआई मानने को राजी हुआ है। इसके लिए एसीसी की लंबी चौड़ी मीटिंग चली थी। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के रिश्ते की वजह से टूर्नामेंट का होना कैंसिल माना जा रहा था। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम में इसमें हिस्सा लेने के लिए राजी हो चुकी है।

जिस तरह से टूर्नामेंट का होना नामुमकिन सा माना जा रहा था उसी तरह कप्तान सूर्यकुमार यादव के एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में खेलने को लेकर स्थिति साफ नहीं थी। इंग्लैंड से हाल ही में वो हर्निया की सर्जरी कराकर लौटे थे। इसके बाद वो एनसीए में खुद की फिटनेस साबित करने में लगे हुए थे।

इन वजह को देखते हुए कई ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वो इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे उनकी जगह शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर या फिर हार्दिक पांड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है लेकिन फाइनली उनकी वापसी हो चुकी और वो फिटनेस टेस्ट भी पास कर चुके हैं। अब पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे।

खिताबी टूर्नामेंट में हुई इन खिलाड़ियों की वापसी

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के जरिए टी20 फॉर्मेट में लंबे समय बाद श्रेयस अय्यर अय्यर की वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी बार 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्रारूप में खेला था। इसके बाद से वो लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। उनके साथ ही अक्षर पटेल ने भी वापसी की है। इतना ही नहीं रिंकू सिंह के बार होने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन बोर्ड ने उन पर भरोसा जताया है।

शिवम दुबे को भी

शुभमन गिल बने उपकप्तान, मोहम्मद सिराज हुए बाहर

टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर करने की खबरें सामने आ रही थी। ऐसी एक मीडिया रिपोर्ट्स आई थी कि सेलेक्टर अजीत अगरकर उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल करने की बात रखी तो मैनजमेंट ने इस फैसले पर हामी भरने से मना कर दिया और इसकी वजह तिलक वर्मा के साथ नाइंसाफी बताई गई, जो लगातार इस फॉर्मेट में खुद को साबित कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए खेलते हुए बैक टू बैक दो धुंआधार शतक ठोका था।

हालांकि शुभमन गिल को जगह देने के लिए सेलेक्टर्स ने यशस्वी जायसवाल की बलि चढ़ा दी है। उन्हें एशिया कप के लिए इस स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि गिल आखिरी बार भारत के लिए 2024 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच खेला था।

उन्होंने 1 साल से ज्यादा वो चुके हैं और उसके भारत से टीम इंडिया के लिए एक भी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला है। ऐसा मान जा रहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के तुरंत बाद ही खेली जाएगी। ऐसे में बोर्ड उन्हें आराम दे सकता है लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

मोहम्मद सिराज इन इंग्लैंड दौरे पर सभी 5 टेस्ट मैच का हिस्सा थे और सबसे ज्यादा गेंद फेंकते हुए उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया था। ऐसे में उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को देखते हुए मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने आराम देने का फैसला किया है।

ऋषभ पंत समेत इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता

ऋषभ पंत के एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर होने की सबसे बड़ी वजह उनके पैर की गंभीर चोट है, जो उन्हें इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर लगी थी। अभी तक वो पूरी तरह से रिकवरी नहीं कर पाए हैं और भारत को अक्टूबर में वेस्टइंडीज के साथ फिर से 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा लेना है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के हिसाब से बेहद अहम है। ऐसे में उनकी चोट के साथ बोर्ड किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता था।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाहर होने की वजह से उनकी जगह जितेश शर्मा और संजू सैमसन को मौका मिला है। दोनों ही खिलाड़ियों को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया है। हैरानी की बात तो यह है कि केलिए राहुल को भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के इस स्क्वॉड में सेलेक्टर्स ने शामिल नहीं किया है।

Asia Cup 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए BCCI ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दी UAE की टिकट

Read More at hindi.cricketaddictor.com